रायपुर: देश में कोरोना संक्रमण को खत्म करने तरह-तरह की कवायद की जा रही है. लॉकडाउन लगाकर लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है तो वहीं बार-बार हाथ धोने और मुंह में मास्क लगाकर रखने की भी हिदायत दी जा रही है, लोग इसका पालन भी कर रहे हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ इनकी लापरवाही कई जिंदगियों के लिए खतरा भी पैदा कर रही है.
दरअसल, लोग यूज्ड मास्क खुले में ही फेंक रहे हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है.जिले में कई इलाके ऐसे हैं, जहां मास्क का इस्तेमाल कर खुले में फेंका जा रहा है. शहर में जीई रोड से गोल चौक जाने वाले रास्ते में कई जगहों पर मास्क खुले में पड़े हुए हैं. इससे हवा से इनके एक जगह से दूसरे जगह फैलने का खतरा बना हुआ है.
घरों से फेंके जाने वाले मास्क को खतरनाक कचरे के रूप में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वर्गीकृत करते हुए इसके निस्तारण के उपाय को जरूरी बताया है. बावजूद इसके लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
बता दें, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भले ही कमी आई हो, लेकिन कई लोग अभी भी क्वॉरेंटाइन किए गए हैं, जिससे समय रहते इस बढ़ रहे खतरे को रोकने की जरूरत है.