ETV Bharat / state

रायपुर में दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली लोगों को राहत

सोमवार को रायपुर में दोपहर बाद झमाझम बारिश (Rain) हुई है. वहीं बारिश के कारण उमस और गर्मी (heat and humidity) से लोगों को थोड़ी सी राहत मिली है.

रायपुर में हुई बारिश
रायपुर में हुई बारिश
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 7:49 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में दोपहर बाद रिमझिम और झमाइम बारिश (Drizzle Rain) हुई. बारिश के कारण उमस और गर्मी से लोगों को थोड़ी सी राहत मिली है. वैसे भी मौसम विभाग (Weather Department) ने सोमवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई थी. सोमवार की दोपहर बाद राजधानी में तेज हवा और गरज चमक के साथ रुक रुक कर बारिश हुई है. जिसके कारण राजधानी का मौसम भी बदल गया है. प्रदेश में अब तक सबसे अधिक बारिश सुकमा में दर्ज की गई है.

बालोद में सूखे की आहट के बीच मनरेगा सहित गिरदावरी कार्य शुरू

बस्तर संभाग (Bastar Division) में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, एक निम्न दबाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, दक्षिण तटीय उड़ीसा, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.

इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा की ओर अगले दो से 3 दिनों तक बढ़ने की संभावना है. मानसून द्रोणिका समुद्र तल पर बीकानेर जयपुर गुना सिवनी गोंदिया गोपालपुर और उसके बाद निम्न दाब के केंद्र होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक विंडशियर जोन 18 डिग्री नॉर्थ पर 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर तक स्थित है.

प्रदेश में 1 जून से 4 सितंबर तक बारिश के आंकड़े

जिलामिलीमीटर( बारिश)
बालोद 589.1
बलौदा बाजार 727.5
बलरामपुर 823.7
बस्तर874.1
बेमेतरा874.1
बेमेतरा 885.9
बीजापुर945.1
बिलासपुर 905.4
दंतेवाड़ा 664.9

बारिश के आंकड़े

जिला मिलीमीटर( बारिश)
दुर्ग730.7
गरियाबंद839
जसपुर835.3
कवर्धा 835.3
कांकेर 746.1
कोंडागांव 853.3
कोरबा 853.3
महासमुंद622.1
मुंगेली 734.3
जिलामिलीमीटर( बारिश)
नारायणपुर984.2
रायगढ़700.3
रायपुर 603.1
राजनांदगांव 646.2
सुकमा 1334.8
सूरजपुर 993.1
सरगुजा 712.5

रायपुर: राजधानी रायपुर में दोपहर बाद रिमझिम और झमाइम बारिश (Drizzle Rain) हुई. बारिश के कारण उमस और गर्मी से लोगों को थोड़ी सी राहत मिली है. वैसे भी मौसम विभाग (Weather Department) ने सोमवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई थी. सोमवार की दोपहर बाद राजधानी में तेज हवा और गरज चमक के साथ रुक रुक कर बारिश हुई है. जिसके कारण राजधानी का मौसम भी बदल गया है. प्रदेश में अब तक सबसे अधिक बारिश सुकमा में दर्ज की गई है.

बालोद में सूखे की आहट के बीच मनरेगा सहित गिरदावरी कार्य शुरू

बस्तर संभाग (Bastar Division) में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, एक निम्न दबाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, दक्षिण तटीय उड़ीसा, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.

इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा की ओर अगले दो से 3 दिनों तक बढ़ने की संभावना है. मानसून द्रोणिका समुद्र तल पर बीकानेर जयपुर गुना सिवनी गोंदिया गोपालपुर और उसके बाद निम्न दाब के केंद्र होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक विंडशियर जोन 18 डिग्री नॉर्थ पर 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर तक स्थित है.

प्रदेश में 1 जून से 4 सितंबर तक बारिश के आंकड़े

जिलामिलीमीटर( बारिश)
बालोद 589.1
बलौदा बाजार 727.5
बलरामपुर 823.7
बस्तर874.1
बेमेतरा874.1
बेमेतरा 885.9
बीजापुर945.1
बिलासपुर 905.4
दंतेवाड़ा 664.9

बारिश के आंकड़े

जिला मिलीमीटर( बारिश)
दुर्ग730.7
गरियाबंद839
जसपुर835.3
कवर्धा 835.3
कांकेर 746.1
कोंडागांव 853.3
कोरबा 853.3
महासमुंद622.1
मुंगेली 734.3
जिलामिलीमीटर( बारिश)
नारायणपुर984.2
रायगढ़700.3
रायपुर 603.1
राजनांदगांव 646.2
सुकमा 1334.8
सूरजपुर 993.1
सरगुजा 712.5
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.