रायपुर: राज्यपाल अनुसुइया उइके से राजभवन में पाटेश्वर सेवा संस्थान बालोद के अध्यक्ष संत राम बालकदास महात्यागी और हिन्दू जनजागृति समिति के छत्तीसगढ़ समन्वयक हेमंत कानस्कर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की. इन्होंने जामड़ी के पाटेश्वर धाम को पूरी तरह संरक्षित करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. उन्होंने राज्यपाल से बालोद जिले के ग्राम-बड़ेजुगेरा में स्थित जामड़ी पटेश्वर धाम से जुड़े मुद्दों और वहां की समस्याओं के संबंध में चर्चा की. राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि आश्रम से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा और सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
सीएम भूपेश बघेल का आज दिल्ली दौरा, प्रियंका गांधी से की मुलाकात
आश्रम की सुरक्षा की चिंता
ग्रामीणों ने राज्यपाल के सामने आश्रम की सुरक्षा के संबंध में भी चिंता जाहिर करते हुए पिछले दिनों की घटनाओं के बारे में बताया. इस पर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने बालोद के पुलिस अधीक्षक से फोन पर चर्चा की और कहा कि आश्रम लोगों की आस्था का केन्द्र है. वहां पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा कुछ घटना होने की सूचना मिली है. राज्यपाल ने आश्रम को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया. मुलाकात के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने राज्यपाल से मुलाकात की. राज्यपाल ने उन्हें आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर देवलाल ठाकुर, मोरध्वज साहू, पवन कुमार सलामे, डॉ. पुरुषोत्तम साहू, नीलिमा टेकाम, जयेश ठाकुर, उदय शदाणी महाराज, सुभाष अगलागे, दाताराम साहू, मंगेश खगन, उमेश बिसेन मौजूद रहे.