रायपुर: जुलाई माह के चौथे रविवार को माता-पिता दिवस 2022 (Parents day 2022) मनाया जाता है. जीवन में पेरेंट्स हमें स्वतंत्र रूप से सोचने के लिए नेतृत्व भी करते हैं. वे अपने बच्चों की परवरिश और सुरक्षा के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार रहते हैं. इसलिए ये दिन उनको समर्पित होता है.
पैरेंट्स डे का महत्व: पैरेंट्स डे पूरी दुनिया में पैरेंट्स को समर्पित है और परिवार के बंधन को मजबूत करने और खुशी को व्यक्त करने का दिन है. पैरेंट्स डे अपने व्यक्तित्व को अपनी अंतर्निहित शक्तियों और प्रतिभाओं के अनुसार ढालते हैं और नैतिक मूल्यों में जीवन को पूरी तरह से जीने की भावना के अधीन हैं. पैरेंट्स डे बच्चों के जीवन में माता-पिता की अत्यधिक उपस्थिति को स्वीकार करता है. यह पैरेंट्स के बलिदान, पोषण और देखभाल, माता-पिता की भावनात्मक शक्ति के लिए आभार प्रकट करने का एक संकेत है.
पैरेंट्स डे का इतिहास: यह दिन हमें यह संदेश देता है कि लोगों के जीवन के विकास में पैरेंट्स की भूमिका अहम है. 1994 में अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अमेरिकी कांग्रेस (संसद) में एक कानून को पास किया, जिसके बाद से जुलाई के चौथे रविवार को अंतरराष्ट्रीय पैरेंट्स डे मनाया जाने लगा.
यह भी पढ़ें: National Cousins Day: जीवन के पहले दोस्तों को याद करने का दिन
इन तरीकों से बयां करें माता-पिता के प्रति अपना प्यार
- अगर आप घर से दूर रहते हैं या अक्सर काम की वजह से पैरेंट्स के साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पाते हैं. तो ऐसे में सबसे पहले पैरेंट्स डे के दिन ऑफिस से छुट्टी लें और माता-पिता के साथ समय स्पेंड करें
- पैरेंट्स डे मनाने के लिए आप अपने पैरेंटस के लिए कार्ड या कोई प्यारा सा गिफ्ट लें.
- इसके बाद पैरेंटस डे के दिन अपने माता पिता को मॉर्निग विश करें और इसके साथ उन्हें हग करके गिफ्ट दें
- आप अपने पैरेंटस का फेवरेट ब्रेकफास्ट अपने हाथों से बनाकर खिलाएं.
- आप इस दिन अपने पैरेंट्स के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान कर सकते हैं या उन्हें लंच पर बाहर ले जाएं.
- पैरेंटस डे पर अपने मम्मी पापा को डेट पर भेज सकते हैं.
- उनके साथ मिलकर कोई फेवरेट गेम खेलें और क्वॉलिटी टाइम बिताएं.