रायपुर: अभनपुर के पोंड के धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था देखी जा रही है. खुले में धान रखा गया है. बारिश में धान भीग रहा है. कैप कवर की कोई व्यवस्था नहीं होने से करोड़ों का धान बर्बाद हो रहा है. मामले में खरीदी केंद्र के अधिकारी उदासीन हैं.
सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी बारिश में धान को सुरक्षित नहीं रखा गया है. ग्राम पोंड के धान खरीदी केंद्र के प्रभारी व समिति प्रबंधक नरसिंह साहू पर आरोप है कि बरसात होने पर भी धान को खुले में रखे हैं. धान पानी से भीग कर अंकुरित होने लगा है. जमीन पर धान का ढेर लगा हुआ है. धान से भरे बाेरे पानी में भीग रहे हैं.