ETV Bharat / state

खुले आसमान के नीचे भीग रहा है धान, प्रशासन बेपरवाह - government

अभनपुर के पोंड गांव में बारिश में धान के बोरे भीग रहे हैं. कैप कवर की कोई व्यवस्था नहीं है.

Paddy is drenched under the open sky in raipur
खुले आसमान के नीचे भीग रहे हैं धान
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 3:05 PM IST

रायपुर: अभनपुर के पोंड के धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था देखी जा रही है. खुले में धान रखा गया है. बारिश में धान भीग रहा है. कैप कवर की कोई व्यवस्था नहीं होने से करोड़ों का धान बर्बाद हो रहा है. मामले में खरीदी केंद्र के अधिकारी उदासीन हैं.

खुले आसमान के नीचे भीग रहे हैं धान

सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी बारिश में धान को सुरक्षित नहीं रखा गया है. ग्राम पोंड के धान खरीदी केंद्र के प्रभारी व समिति प्रबंधक नरसिंह साहू पर आरोप है कि बरसात होने पर भी धान को खुले में रखे हैं. धान पानी से भीग कर अंकुरित होने लगा है. जमीन पर धान का ढेर लगा हुआ है. धान से भरे बाेरे पानी में भीग रहे हैं.

रायपुर: अभनपुर के पोंड के धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था देखी जा रही है. खुले में धान रखा गया है. बारिश में धान भीग रहा है. कैप कवर की कोई व्यवस्था नहीं होने से करोड़ों का धान बर्बाद हो रहा है. मामले में खरीदी केंद्र के अधिकारी उदासीन हैं.

खुले आसमान के नीचे भीग रहे हैं धान

सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी बारिश में धान को सुरक्षित नहीं रखा गया है. ग्राम पोंड के धान खरीदी केंद्र के प्रभारी व समिति प्रबंधक नरसिंह साहू पर आरोप है कि बरसात होने पर भी धान को खुले में रखे हैं. धान पानी से भीग कर अंकुरित होने लगा है. जमीन पर धान का ढेर लगा हुआ है. धान से भरे बाेरे पानी में भीग रहे हैं.

Intro:अभनपुर स्लग--अधिकारी उदासीन एंकर---अभनपुर के समीप ग्राम पोंड के समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र में अधिकारी उदासीन है....जी आपको बताना चाहेंगे कि सरकार द्वारा किसानों के धान को गांवो में समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र से धान की खरीदी कर रहे है...पर सरकार द्वारा किये जा रहे अधिकारी नियुक्त किये गए है पर सरकार के कार्यो की अवहेलना किये जा रहे है ...बारिस के दौरान रखरखाव व सुरक्षा की दृष्टि से सरकार द्वारा सख्त निर्देश के बाद भी ढककर नही रखा है साथ ही ग्राम पोंड के धान खरीदी केंद्र के प्रभारी समिति प्रबंधक नरसिंह साहू द्वारा धान को बरसात होने पर भी धान को खुले छोड़ दिये गए है और धान पानी से भींगने पर से अंकुरित होने लगा है साथ ही भूसा रहने पर भी धान का ढ़ेर जमीन पर किये गए है....जिससे धान भरे कट्टे पानी से भींगने लगे है पर अधिकारी द्वारा बोलने और करने में काफी अंतर है क्या कहते है प्रभारी समिति प्रबंधक नरसिंग साहू सुनते है.....बाइट 01 नरसिंग साहू प्रभारी समिति प्रबंधक पोंडBody:.Conclusion:.
Last Updated : Feb 8, 2020, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.