ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की नियुक्ति से हटा 'कोरोना ब्रेक', 14 हजार 580 पदों पर नियुक्ति की मंजूरी - raipur news

छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग की सहमति के बाद 14 हजार 580 शिक्षकों के पदों को लेकर आदेश जारी किया है. मुख्यमंत्री बघेल ने स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आदेश दिए थे.

order-issued-for-appointment-of-14-thousand-580-teachers-posts-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की नियुक्ति से हटा 'कोरोना ब्रेक'
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 12:09 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग के सहमति के बाद 14 हजार 580 शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी किया है. छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने के आदेश जारी होने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए जाएंगे. मुख्यमंत्री बघेल ने स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आदेश दिए थे, जिसमें इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे.

स्कूल शिक्षा विभाग को वित्त विभाग ने शिक्षकों की नियुक्ति की अनुमति शर्तों के साथ प्रदान की है. स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी नियुक्ति आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख होगा कि ’नियुक्ति किसी न्यायालय में लंबित और भविष्य में दायर किसी भी प्रकरण में माननीय न्यायालय की ओर से पारित आदेश के अध्याधीन होगी. नियुक्ति आदेश प्रत्येक चयनित अभ्यर्थी के लिए अलग-अलग जारी किए जाएंगे. नियुक्ति आदेश में शिक्षकों की वरिष्ठता व्यापम जारी सूची के अनुसार रहेगी. शिक्षकों की परीक्षा अवधि तीन वर्ष की होगी.

रायपुर : 5 सूत्रीय मांग को लेकर भूख हड़ताल पर जनभागीदारी शिक्षक संघ

शिक्षकों की नियुक्ति के लिए व्यापम परीक्षा आयोजित

लोक शिक्षण संचालनालय से विभिन्न वर्गों के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए व्यापम परीक्षा आयोजित करायी गई थी, जिसमें विभिन्न संवर्ग के कुल 14 हजार 580 शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी थी. व्यापम की ओर से आयोजित परीक्षा के परिणाम 30 सितंबर 2019 और 22 नवंबर 2019 को घोषित किए गए थे. व्यापम की ओर से जारी की गई सूची के आधार पर नियुक्तियां की जानी थी.

रायपुर: शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएड एवं बीएड संगठन का विरोध प्रदर्शन

शिक्षकों के पदों की नियुक्ति के लिए शर्तों पर सहमति

मार्च 2020 में कोरोना लॉकडाउन होने के बाद वित्त विभाग ने यह निर्देश जारी किया था. जिसमें लिखा था कि विभागों में प्रचलित नियुक्तियों की प्रक्रिया जारी रहेगी, लेकिन नियुक्ति आदेश जारी करने के पूर्व वित्त विभाग से सहमति प्राप्त करना आवश्यक होगा. स्कूल शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग को प्रकरण सहमति के लिए भेजा था. इस संबंध में वित्त विभाग ने शर्तों के साथ शिक्षकों के पदों की नियुक्ति के लिए सहमति दी है.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग के सहमति के बाद 14 हजार 580 शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी किया है. छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने के आदेश जारी होने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए जाएंगे. मुख्यमंत्री बघेल ने स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आदेश दिए थे, जिसमें इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे.

स्कूल शिक्षा विभाग को वित्त विभाग ने शिक्षकों की नियुक्ति की अनुमति शर्तों के साथ प्रदान की है. स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी नियुक्ति आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख होगा कि ’नियुक्ति किसी न्यायालय में लंबित और भविष्य में दायर किसी भी प्रकरण में माननीय न्यायालय की ओर से पारित आदेश के अध्याधीन होगी. नियुक्ति आदेश प्रत्येक चयनित अभ्यर्थी के लिए अलग-अलग जारी किए जाएंगे. नियुक्ति आदेश में शिक्षकों की वरिष्ठता व्यापम जारी सूची के अनुसार रहेगी. शिक्षकों की परीक्षा अवधि तीन वर्ष की होगी.

रायपुर : 5 सूत्रीय मांग को लेकर भूख हड़ताल पर जनभागीदारी शिक्षक संघ

शिक्षकों की नियुक्ति के लिए व्यापम परीक्षा आयोजित

लोक शिक्षण संचालनालय से विभिन्न वर्गों के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए व्यापम परीक्षा आयोजित करायी गई थी, जिसमें विभिन्न संवर्ग के कुल 14 हजार 580 शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी थी. व्यापम की ओर से आयोजित परीक्षा के परिणाम 30 सितंबर 2019 और 22 नवंबर 2019 को घोषित किए गए थे. व्यापम की ओर से जारी की गई सूची के आधार पर नियुक्तियां की जानी थी.

रायपुर: शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएड एवं बीएड संगठन का विरोध प्रदर्शन

शिक्षकों के पदों की नियुक्ति के लिए शर्तों पर सहमति

मार्च 2020 में कोरोना लॉकडाउन होने के बाद वित्त विभाग ने यह निर्देश जारी किया था. जिसमें लिखा था कि विभागों में प्रचलित नियुक्तियों की प्रक्रिया जारी रहेगी, लेकिन नियुक्ति आदेश जारी करने के पूर्व वित्त विभाग से सहमति प्राप्त करना आवश्यक होगा. स्कूल शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग को प्रकरण सहमति के लिए भेजा था. इस संबंध में वित्त विभाग ने शर्तों के साथ शिक्षकों के पदों की नियुक्ति के लिए सहमति दी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 12:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.