रायपुर: अपनों के गुमशुदा होने का दंश झेल रहे परिवारों को राहत देने के लिए रायपुर पुलिस ने अनोखी पहल की है. ऑपरेशन मुस्कान के जरिए रायपुर पुलिस लापता नाबालिगों को तलाश कर उनके परिजनों को सौंप रही है. पुलिस ने सितम्बर 2021 से 13 अप्रैल 2022 तक के गुमशुदा 101 बच्चों को बरामद किया है. बरामदगी के बाद पुलिस ने मासूमों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. जिससे परिजनों की खोई मुस्कान वापस लौट आई है.
खास बात यह है कि ये सभी बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं. इनमें अधिकांश नाबालिग लड़कियां हैं, जो किसी कारण से परिवार से कोसों दूर चली गई थी. ऐसे में रायपुर पुलिस ने गुमशुदगी के मामले में होमवर्क किया. उसके बाद विशेष अभियान "मुस्कान" चलाकर नाबालिगों को ढूंढकर वापस उनके परिजनों को सुपुर्द किया.
नाबालिगों को तलाशने के लिए बनी विशेष टीम: रायपुर पुलिस अधिकारियों की मानें तो रायपुर के ग्रामीण इलाकों से नाबालिगों के गुमशुदगी के मामलों को लेकर बैठक रखी गई. इसमें देखा गया कि गुमशुदगी के मामले ज्यादा पंजीबद्ध हो रहे हैं. इसमें ज्यादातर नाबालिग बच्चियां शामिल हैं. बच्चियों के लापता होने से परिजन भी थाने पहुंचते थे. ऐसे में रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने गुमशुदगी के मामलों पर होमवर्क किया. उसके बाद हर थानों में एक विशेष टीम बनाई गई. जिसमें हर एक थाने में तीन जवानों को शामिल किया गया और तलाश में लगा दिया गया. जिसका असर यह हुआ कि अधिकांश थानों से गुम हुए नाबालिगों की तलाश खत्म हो गई है.
यह भी पढ़ें: रायपुर पुलिस नशा कारोबार पर नहीं लगा पा रही लगाम, अफसरों को दिया गया टिप्स
दूसरे राज्यों से भी मिली लड़कियां: अफसरों की मानें तो पुलिस ने जिन गुमशुदा नाबालिगों को बरामद किया है. उनमें अधिकांश नाबालिक लड़कियां मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मिली है. इनमें कुछ ने प्रेमी के झांसे में आकर घर छोड़ दिया था. तो कुछ घूमने की नीयत से चली गई थी. परिजन भी उनके वापस न लौटने से मायूस थे, लेकिन पुलिस ने जिस तत्परता से इन नाबालिगों को ढूंढ निकाला और उनके परिजनों को सुपुर्द किया, उससे परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. मामले में पुलिस की सराहना भी की गई.
सबसे अधिक खरोरा पुलिस ने नाबालिगों को ढूंढ निकाला: अफसरों के मुताबिक रायपुर जिले के 12 थानों में ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया. इनमें सबसे अधिक खरोरा पुलिस ने गुमशुदा की तलाश की. खरोरा पुलिस ने बीते कुछ माह में 21 गुमशुदा तलाशे हैं. इसके साथ ही उरला थाना ने 15, तिल्दा नेवरा 11, अभनपुर थाना 10, आरंग 9, विधानसभा 7, राखी और धरसीवा 6-6, माना 5, गोबरा नयापारा 4 और मुजगहन थाना ने 1 नाबालिग को ढूंढ निकाला है, जिन्हें पुलिस ने उनके परिजनों के हवाले किया है.
101 नाबालिगों को खोज निकाला गया: रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि बीते दिनों एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के दिशा-निर्देश पर गुमशुदगी के मामले को लेकर समीक्षा बैठक हुई. जिस पर सभी को तत्काल विशेष टीम बनाकर पतासाजी के निर्देश दिए गए थे. जिसमें रायपुर ग्रामीण के करीब दर्जनभर थानों में कार्रवाई की गई. इसी के तहत पुलिस ने 101 लापता बच्चों को बरामद करने में कामयाब हुई. इसमें कई बच्चे ऐसे हैं, जो दूसरे राज्यों में थे. जिन्हें रायपुर से टीम भेजकर लाया गया. इस मामले में जितने भी आरोपी हैं. उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. यह अभियान आने वाले समय में भी लगातार जारी रहेगा.