रायपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार से शराब की होम डिलीवरी शुरू हो गई है. सरकार की सीएसएमसीएल ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से शराब का आर्डर लिया जा रहा है. सुबह से ही इतनी बुकिंग हुई कि वेबसाइट ही क्रैश हो गई. वेबसाइट क्रैश होने से लोग नाराज नजर आए. लोगों ने प्ले स्टोर में ही एप्लीकेशन को सिंगल रेटिंग देनी शुरू कर दी. लोग शिकायत भी दर्ज करा रहे हैं.
एप्लीकेशन के माध्यम से एल्कोहल आर्डर करने वाले एक व्यक्ति ने कमेंट किया है कि उनको ऑर्डर किए 6 घंटे हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनके पास शराब नहीं पहुंची है. ना ही उनका पैसा रिफंड हो रहा है. वहीं एक व्यक्ति ने कमेंट किया है कि उनका पैसा कट गया है, लेकिन एप्लीकेशन में शो नहीं कर रहा है.
छत्तीसगढ़ में शुरू हुई शराब की घर पहुंच सेवा, यहां से मंगा सकते हैं मदिरा
सर्वर डाउन होने से नाराज हुए लोग
एप्लीकेशन के सर्वाधिक डाउनलोड होने और ऑर्डर बुकिंग के कारण सर्वर फेल हो गया. इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही तकनीकी खामियों को दूर किया जाएगा.
सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक होगी शराब की डिलीवरी
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शराब की डिलीवरी सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक ही की जाएगी. ऑनलाइन ऑर्डर करने के दौरान शराब का नाम और उसका रेट भी दिखाई देगा. शराब दुकान के 15 किलोमीटर के रेंज में शराब ऑर्डर की जा सकती है. डिलीवरी चार्ज अलग से देना होगा.