रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑनलाइन ठगी का खेल लगातार जारी है. इस बार शातिर ठगों ने एक इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी से भारत पेट्रोलियम के नाम पर ठगी की है. जानकारी के मुताबिक कारोबारी ने पेट्रोल पंप खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. इसके बाद बदमाशों ने रजिस्ट्रेशन का झांसा देकर उससे 29 हजार 500 रुपए की ठगी कर ली. वहीं इस केस में सिविल लाइन पुलिस ने ठगी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि न्यू शांति नगर के रहने वाले राजीव गोइल इलेक्ट्रॉनिक सामानों के कारोबारी हैं. जिन्होंने पेट्रोल पंप के लिए भारत पेट्रोलियम की वेबसाइट पर आवेदन किया था. इसी बीच 3 सितंबर को उनके पास एक कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को भारत पेट्रोलियम के मुंबई स्थित दफ्तर का अधिकारी बताया. साथ ही कारोबारी को कहा कि उनके ईमेल पर एक फॉर्मेट भेजा गया है, जिसे भरकर जमा करें, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
कारोबारी से 29 हजार 500 रुपए की ऑनलाइन ठगी
बदमाशों ने रजिस्ट्रेशन के लिए कारोबारी को 29 हजार 500 रुपए खाते में जमा करने के लिए कहा. इसके लिए बदमाशों ने एक खाता नंबर उन्हें मैसेज किया. इसके बाद पीड़ित राजीव ने उस खाते में रुपए जमा करा दिए. पैसा जमा करने के बाद कारोबारी को कुछ शक हुआ तो उन्होंने मोबाइल नंबर की जांच की, तब उन्हें फर्जीवाड़ा का पता चला. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत राजधानी के सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई.
पढ़ें: बिलासपुर: पुलिस ने शुरू किया साइबर मितान अभियान, ऑनलाइन ठगी के खिलाफ कर रही जागरूक
बता दें कि पुलिस ने राजीव से बैंक ट्रांजैक्शन की जानकारी मांगी है. साथ ही जिस नंबर से कॉल आया था उसका भी पता लगाया जा रहा है. वहीं पुलिस लोगों से अपील भी कर रही है कि इस तरह के कॉल से सावधान रहें, क्योंकि ऑनलाइन ठगी करने वाले बदमाश अपना तरीका बदल-बदल कर इस तरह की ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
प्रदेश में लगातार बढ़ रही साइबर ठगी की घटनाएं
छत्तीसगढ़ में लगातार ऑनलाइन अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस साइबर क्राइम को लेकर काफी अलर्ट हो गई है. वहीं ऑनलाइन अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस साइबर मितान अभियान चला रही है. जिसके तहत लोगों को जागरूक करने के लिए बिलासपुर पुलिस ने साइबर क्राइम से बचने और इसकी जानकारी से जुड़ी शॉर्ट फिल्म बनाई है. 1 सितंबर को अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए आईजी दीपांशु काबरा ने साइबर मितान के नाम से वीडियो सीडी जारी की थी.
पढ़ें: बिलासपुर: लकी ड्रॉ का झांसा देकर ठगे थे साढ़े 14 लाख, बिहार से गिरफ्तार हुए जालसाज
आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा कर रहे हैं. इस वजह से अपराधी भी हाईटेक तरीके से उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं, जिसे देखते हुए ये अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिले के हर गांव चौक-चौराहों पर साइबर अपराध के रोकथाम के लिए इस जागरूकता वीडियो को दिखाया जाएगा. ताकी लोग इसे देखकर जागरूक हो सकें और तमाम तरह के ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने से बच सकें.
ऐसे हो सकता है बचाव
- किसी भी हालत में अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन कभी अपने मोबाइल में सेव न करें न ही रजिस्टर करें.
- ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त जेनरेट होने वाला ओटीपी (OTP) किसी से शेयर न करें.
- अपना पर्सनल यूजर आईडी किसी अन्य मोबाइल या कंप्यूटर में न खोलें.
- किसी से भी अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन शेयर न करें.
- ऑनलाइन पेमेंट या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय हमेशा सतर्क रहें.
- वाट्सएप मैसेज या नॉर्मल मैसेज में आए अननोन लिंक पर क्लिक न करें.
- ऑथराइज एप्लीकेशन पर ही ट्रांजेक्शन करें.