रायपुर: मोबाइल पर 249 रुपए का ऑनलाइन रिचार्ज करवाने के चक्कर में राजधानी के युवक के खाते से 60 हजार रुपए पार हो गए. खाते से रकम निकालने का मोबाइल पर मैसेज आया तब युवक के होश उड़ गए. उसने तुरंत डीडी नगर थाने में FI दर्ज कराई . जिसके बाद पुलिस ने पैसों का ट्रांजैक्शन का ब्यौरा निकाल लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
![online-fraud-in-the-case-of-mobile-recharge-in-raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-online-thagi-dry-cg10001_30042021101602_3004f_1619757962_425.jpg)
मोबाइल रीचार्ज के दौरान 60 हजार रुपये की ठगी
डीडी नगर पुलिस ने बताया कि न्यू चांगोराभाटा में रहने वाले मुकेश श्रीवास्तव ने अपने मोबाइल पर 249 रुपए का रिचार्ज किया था. ऑनलाइन रीचार्ज एप के जरिए पेमेंट करने के बाद रिचार्ज नहीं हुआ तो उन्होंने ऑनलाइन सर्च कर कस्टमर केयर नंबर निकाला. इंटरनेट से मिले कस्टमर केयर नंबर 08240091420 पर उन्होंने कॉल किया. इस नंबर पर फोन तो नहीं लगा. लेकिन कुछ देर के बाद पीड़ित युवक को दूसरे नंबर 7596973352 से कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा कि वो ऑनलाइन रीचार्ज एप कस्टमर केयर से बोल रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
कॉल करने वाले शख्स ने उससे ऑनलाइन रीचार्ज एप ओपन करने को कहा. युवक ने जैसे ही एप ओपन किया, उसके खाते से 9265 रुपए कट गए. मुकेश के मोबाइल पर मैसेज आया उन्होंने यह देखकर आपत्ति जताई तो फोन करने वाले शख्स ने कहा कि उसने एक लिंक भेजा है जिस पर क्लिक करने से पैसे वापस आ जाएंगे. मैसेज में ऑए लिंक पर क्लिक करते ही युवक के अकाउंट से 50 हजार रुपये निकल गए. इसके बाद पीड़ित मुकेश ने जिस नंबर से कॉल आया था, उस पर कई बार फोन किया लेकिन किसी तरह से कोई संपर्क नहीं हुआ.
इसके बाद युवक ने इसकी शिकायत थाने में की. जहां पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.