रायपुर: पीएलसी टीम अभनपुर ने लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने और स्कूली बच्चों, आमजनो को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए ऑनलाइन कोरोना जागरूकता के लिए क्विज और पोस्टर/चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजम किया. जिसमें पूरे राज्यभर से करीब 1 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया.
पीएलसी अभनपुर के लीडर हेमंत कुमार साहू ने बताया कि पीएलसी लगातार अनेक शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन इस कोरोना काल में कर रहे है. ताकि बच्चों की पढ़ाई जारी रहे, बच्चें घर बैठे ही ज्ञान पा सकें. चूंकि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है और इस बार सभी उम्र के लोग प्रभावित हो रहे हैं. इसलिए इस क्विज में जरिए कोरोना से संबंधित देश विदेश और राज्य स्तरीय प्रश्नों का संकलन कर क्विज में शामिल किया गया.
सरगुजा: कोविड वार्ड पर प्रशासन का सख्त पहरा, CCTV कैमरे से निगरानी
इन्हें मिला इनाम
साथ ही कोरोना की चेन तोड़ने के लिए और जागरूकता के लिए चित्रकला/पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों और शिक्षकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. एक से बढ़कर एक चित्रकला प्रस्तुत किए. पीएलसी के सदस्य बसंत कुमार दीवान ने रिजल्ट घोषित किया. जिसमें चित्रकला में प्रथम स्थान शारदा सिंह शासकीय मिडिल स्कूल सिंघिया, पोड़ी उपरोड़ा कोरबा, द्वितीय स्थान लोमश कुमार शासकीय हाई स्कूल कोडिया दुर्ग, रोशिनी राजवाड़े मिडिल स्कूल अंगा, बैकुंठपुर और स्मिताबेन दिनेश चंद्रराना , टिकरिया मठ प्री स्कूल वडोदरा, तृतीय स्थान ऋतुरानी साहू, सरस्वती शिशु मंदिर चंपारण, अभनपुर, मुकेश कुमार सिन्हा, शास.उ.मा. विद्यालय संकरी, अभनपुर, आरव जैन, इग्नाईट गवर्मेंट इंग्लिशमीडिम स्कूल करहि, मुंगेली, दीपांजलि जागनेरी ,शासकीय हाई स्कूल कनेवारा ,बालोद को मिला है.