रायपुर: राजधानी रायपुर के रिंग रोड के पास सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पैदल जा रहे राहगीर को रौंद दिया. जिससे राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रेलर ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. इतना ही नहीं ट्रेलर ड्राइवर ने पुलिस की आखों में धूल झोंकने के लिए गाड़ी को अपोलो पंप के पास छुपाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए ट्रेलर समेत ड्राइवर को अपने हिरासत में लिया है.
हाइवा की चपेट में आने से महिला की मौत, सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा
दरअसल, हादसा राजेंद्र नगर थाना इलाके में हुआ है. जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक राहगीर को कुचल दिया. पुलिस के मुताबिक हादसे के जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही मृतक के बारे में पतासाजी की जा रही है, पुलिस के मुताबिक मृतक के पास किसी तरह का कोई आईडी प्रूफ नहीं होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
रेत से भरे हाईवा ने फल दुकान को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे बुजुर्ग दंपति
सड़कों पर बेलगाम दौड़ रही गाड़ियां
देशभर में 25 मार्च से कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन कर दिया गया था, जिससे सड़कों पर गाड़ियां कम होती थी, ऐसे में सड़क हादसों का ग्राफ बिल्कुल न के बराबर हो गया था, लेकिन केंद्र सरकार के आदेश के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इससे लोग सड़कों पर गाड़ियों को बेलगाम दौड़ा रहे हैं, जिससे अब सड़क हादसे फिर से बढ़ने लगे हैं.