रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश मरार पटेल समाज ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 लाख 1 हजार रुपये की राशि दान की है. साथ ही प्रधानमंत्री केयर फंड में 51 हजार रुपये की सहायता राशि दान की है.
संकटपूर्ण परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण से निपटने और विभिन्न राहत कार्यो के लिए विभिन्न संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं, अधिकारियों-कर्मचारियों, उद्योगपतियों एवं आम नागरिकों के साथ ही समाज के हर वर्ग की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में लगातार दान दिया जा रहा है.