ETV Bharat / state

Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी व्रत के ये हैं नियम - योगिनी एकादशी व्रत

योगिनी एकादशी 2022 व्रत नियम: योगिनी एकादशी व्रत 24 जून को है. इस व्रत से हजारों ब्राह्मणों को खाना खिलाने के बराबर पुण्य मिलता है.

Yogini Ekadashi
योगिनी एकादशी व्रत
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 1:24 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 1:58 PM IST

रायपुर: योगिनी एकादशी व्रत (Yogini Ekadashi Vrat) हर साल आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रखा जाता है. इस बार योगिनी एकादशी का व्रत 24 जून दिन को है. 24 जून को शुक्रवार है. योगिनी एकादशी व्रत में भगवान विष्णु की पूजा जाती है. भगवान विष्णु की पूजा से भक्तों पर भगवान विष्णु की कृपा बरसती है. नारायण की कृपा से सभी पाप मिट जाते हैं. मनुष्य को मृत्यु के बाद मोक्ष मिलता है और स्वर्ग की प्राप्ति होती है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में मंथन से क्या निकलेगा कोई अमृत ?

योगिनी एकादशी व्रत के नियम

  1. व्रती को झूठ नहीं बोलना चाहिए.
  2. व्रती को बड़ों का सम्मान करना चाहिए.
  3. व्रती को सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए.
  4. जरूरतमंदों की मदद जरूर करना चाहिए.
  5. व्रत के दिन घर में मांसाहार और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.
  6. व्रत के दिन सात्विक भोजन ही बनाएं.
  7. दशमी की रा​त से द्वादशी की रात तक व्रती को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
  8. व्रत की रात में भजन कर जमीन पर आराम करना चाहिए.
  9. एकादशी व्रत के पारण करने तक अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए.
  10. भक्त अपनी श्रद्धा और शक्ति से निर्जला, फल लेकर या एक समय फलाहार लेकर व्रत करें.
  11. एकादशी व्रत में दशमी को सूर्यास्त के पहले भोजन कर लेना चाहिए.
  12. सूर्यास्त के बाद से व्रत शुरू हो जाता है. यह द्वादशी के दिन पारण करने तक चलता है.

रायपुर: योगिनी एकादशी व्रत (Yogini Ekadashi Vrat) हर साल आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रखा जाता है. इस बार योगिनी एकादशी का व्रत 24 जून दिन को है. 24 जून को शुक्रवार है. योगिनी एकादशी व्रत में भगवान विष्णु की पूजा जाती है. भगवान विष्णु की पूजा से भक्तों पर भगवान विष्णु की कृपा बरसती है. नारायण की कृपा से सभी पाप मिट जाते हैं. मनुष्य को मृत्यु के बाद मोक्ष मिलता है और स्वर्ग की प्राप्ति होती है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में मंथन से क्या निकलेगा कोई अमृत ?

योगिनी एकादशी व्रत के नियम

  1. व्रती को झूठ नहीं बोलना चाहिए.
  2. व्रती को बड़ों का सम्मान करना चाहिए.
  3. व्रती को सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए.
  4. जरूरतमंदों की मदद जरूर करना चाहिए.
  5. व्रत के दिन घर में मांसाहार और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.
  6. व्रत के दिन सात्विक भोजन ही बनाएं.
  7. दशमी की रा​त से द्वादशी की रात तक व्रती को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
  8. व्रत की रात में भजन कर जमीन पर आराम करना चाहिए.
  9. एकादशी व्रत के पारण करने तक अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए.
  10. भक्त अपनी श्रद्धा और शक्ति से निर्जला, फल लेकर या एक समय फलाहार लेकर व्रत करें.
  11. एकादशी व्रत में दशमी को सूर्यास्त के पहले भोजन कर लेना चाहिए.
  12. सूर्यास्त के बाद से व्रत शुरू हो जाता है. यह द्वादशी के दिन पारण करने तक चलता है.
Last Updated : Jun 18, 2022, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.