रायपुर: राजधानी रायपुर में हत्या, लूट और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. आजाद चौक थाना क्षेत्र के रामकुंड इलाके में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक उड़िया पारा में किराया बढ़ाने के नाम पर विवाद हुआ था. तैश में आकर मकान मालिक ने सैंटरिंग की लकड़ी मारकर हत्या की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें: पति ने 50 रुपये के लिए पत्नी को उतारा मौत के घाट
इसी बीच मकान मालिक परमानंद मरकाम ने किरायेदार को मौत के घाट उतार दिया. पड़ोसियों ने बताया कि मृतक का नाम शिव ध्रुव है, जो महासमुंद जिले का रहने वाला था. शिव ध्रुव पिछले 27 साल से रायपुर में रहता था. हलवाई का काम करता था. आरोपी मकान मालिक परमानंद के घर पर पिछले 3 साल से रह रहा था.
पढ़ें: जयपुर: लिव-इन में रह रहे महिला और पुरुष की गोली मारकर हत्या, बेटे पर शक
सैंटरिंग की लकड़ी मार कर हत्या
पड़ोसी ने बताया कि दोनों के बीच पिछले काफी दिनों से किराया बढ़ाने की बात को लेकर विवाद चल रहा था. बात इतनी बढ़ गई कि परमानंद ने सैंटरिंग की लकड़ी मार कर शिव ध्रुव की हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी मकान मालिक परमानंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आगे कार्रवाई की जा रही है.