रायपुर: राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसमें राज्यभर से आए हुए 7000 कलाकार शामिल हुए हैं. इसका शुभारंभ रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. कार्यक्रम के शुभारंभ पर ओलंपियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह सहित छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके और भूपेश कैबिनेट के मंत्री भी शामिल हुए. यह कार्यक्रम 3 दिन तक चेलगा.
महोत्सव का मकसद राज्य के विभिन्न कला को मंच देना है. वहीं जिन कलाकारों को प्रोत्साहन नहीं मिल पा रहा है, उन कलाकारों को प्रोत्साहित करना है. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विजेंद्र सिंह ने भी शिरकत की. बता दें कि विजेंद्र कुमार ओलंपियन हैं. साथ ही देश-विदेश में अपने बॉक्सिंग के प्रदर्शन से अपना और देश का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ आकर अच्छा लग रहा है : विजेंद्र
विजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें छत्तीसगढ़ आने से बहुत अच्छा लग रहा है. वे यहां पहली बार आए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने यह बहुत अच्छी पहल की है. वह पहली बार रायपुर आए हैं और रायपुर आकर बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें लोगों और यहां के कलाकारों को जानने का मौका मिला.