रायपुर : लॉकडाउन के चलते प्रदेश सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की गई है. शहर के टाटीबंध चौक में प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों तक पहुंचाने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. प्रशासन की ओर से मजदूरों के लिए 24 घंटे बसों की व्यवस्था की गई है ,साथ ही मजदूरों की मदद के लिए 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में अधिकारी, कर्मचारी काम रहे हैं. प्रवासी मजदूरों के भोजन और रहने की भी व्यवस्था की गई है. फिलहाल, रायपुर से दूसरे प्रदेश जाने वाले मजदूरों की संख्या कम हुई है.
कंट्रोल रूम की ड्यूटी में तैनात अधिकारी आर के शर्मा ने बताया कि हर 8 घंटे में ड्यूटी चेंज होती है. जो मजदूर आ रहे हैं, उनके लिए भोजन से लेकर रुकने की व्यवस्था है. अलग-अलग टेंट में अलग-अलग राज्य के मजदूर हैं, साथ ही उनका मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है.
पढ़ें-विशेष विमान से बेंगलुरू से रायपुर पहुंचे 180 प्रवासी मजदूर
चलाई जा रहीं चार से पांच बसें
उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिन से मजदूरों का जाना कम हो गया है, 8 घंटे की शिफ्ट में सिर्फ चार से पांच बसें ही जा रही हैं. इससे पहले 8 घंटे की शिफ्ट में 15 से 20 बसें मजदूरों को लेकर रवाना होती थीं. इन बसों से कई मजदूर वापस जा चुके हैं. दूसरे प्रदेशों के आए ज्यादातर मजदूरों को वापस उसके घर भेजा जा चुका है.