रायपुर: एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. नीरज कुंदन के साथ सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने 5 सूत्रीय मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.
नीरज कुंदन ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
कार्यकर्ताओं ने राजभवन का घेराव करने के उद्देश्य से राजीव भवन से पैदल रैली निकाली, जिसे पुलिस ने बीच में ही रोक दिया. पुलिस के रोकने के बाद कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के पास धरने पर बैठ गए. इसी के कुछ देर बाद नीरज कुंदन द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि बघेल सरकार के साथ केंद्र सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
NSUI ने जूता पॉलिश कर मोदी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
मांगे पूरी नहीं होने पर दिल्ली में होगा आंदोलन
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले दिनों में मांगें नहीं मानी गई तो दिल्ली में मोदी सरकार के कार्यालय का घेराव किया जाएगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के छात्रों को अनदेखा कर रही है.
ये हैं NSUI की 5 मांगें
• अमरकंटक आदिवासी विश्वविद्यालय का छत्तीसगढ़ में कैंपस खोला जाए.
• छत्तीसगढ़ में सीबीएसई और यूजीसी का स्थानीय कार्यालय शुरू किया जाए.
• तीन काले कृषि कानूनों को वापस लिया जाए.
• छत्तीसगढ़ के संभागों में सैनिक स्कूल की स्थापना की जाए.
• छत्तीसगढ़ में नए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की जाए.