रायपुर: छत्तीसगढ़ में बढ़ते करोना केस ने शासन-प्रशासन की नींद उड़ा दी है. अब सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं कि जो भी मास्क नहीं पहनेगा या फिर बिना फेस कवर किए घर से बाहर निकलेगा, उससे 500 रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा. राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी की है. छत्तीसगढ़ महामारी रोग कोविड-19 विनियम द्वारा यह घोषणा की गई है. सभी लोगों से अपील की गई है कि सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना भरने से बेहतर है कि मास्क लगाएं और कोरोना संक्रमण से बचें.
अधिसूचना छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से और आदेशानुसार उप सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी की गई है.
कोरोना को लेकर लापरवाह रायपुरियंस, लोगों ने छोड़ी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की आदत
देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ टॉप 5 पर
कोरोना के बढ़ते केसेज के मामले में छत्तीसगढ़ फिर टॉप 5 में है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि बड़े राज्यों के बीच इतने छोटे राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले हैरानी की बात हैं. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक के बाद चौथे स्थान पर छत्तीसगढ़ है. पांचवें स्थान पर गुजरात है. वहीं अब तक 5.5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक देशभर में दी जा चुकी है. 24 घंटे में 23 लाख से ज्यादा डोज दी गई है.
मास्क नहीं पहनने पर मंत्री अमरजीत भगत का बेतुका बयान
प्रदेश में कहर बरपा रहा कोरोना
छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर कहर बरपा रहा है. प्रदेश में गुरुवार को 2,419 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 594 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,14,769 और एक्टिव मरीजों की संख्या 13,318 हो गई है. गुरुवार को कोरोना से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया.
दुर्ग में गुरुवार को सबसे ज्यादा 913 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर रहा, जहां गुरुवार को 550 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रायपुर में 3666 एक्टिव केस हैं. दुर्ग में एक्टिव केसों की संख्या 4891 पहुंच गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. दुर्ग में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.
सरकारी कार्यालयों में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई
लोग बरत रहे हैं लापरवाही
प्रदेश में खासतौर पर राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में कोरोना को लेकर लोग लापरवाही बरतते जा रहे हैं. कुछ राज्यों में फिर एक बार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उन राज्यों में नाइट कर्फ्यू के साथ ही लॉकडाउन भी लगा दिया गया है. अब ऐसे में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना और भी अनिवार्य हो गया है, लेकिन राजधानी समेत अन्य जिलों की सड़कों पर कई लोग बिना मास्क के बेखौफ होकर घूमते नजर आ रहे हैं.
सावधान! बिना मास्क घर से निकले तो भरना होगा जुर्माना
गुरुवार के आंकड़े-
नए केस | 2,419 |
अस्पताल से डिस्चार्ज | 37 |
कुल एक्टिव केस | 13,318 |
मौत | 14 |
कुल मौत | 4026 |
टेस्ट | 38,610 |
लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस-
- 25 मार्च-2,419 केस मिले
- 24 मार्च-2,106 नए केस
- 23 मार्च-1,910 केस मिले
- 22 मार्च-1,525 केस मिले
- 21 मार्च-1 हजार केस
- 20 मार्च-1,273 केस
- 19 मार्च-1,097 मरीज मिले
- 18 मार्च-1066 केस मिले
- 17 मार्च-887 मरीजे मिले
कोरोना: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले इस साल के सबसे ज्यादा केस
छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में मिले 100 से ज्यादा पॉजिटिव केस
- दुर्ग- 913
- रायपुर- 550
- राजनांदगांव- 163
- बेमेतरा- 116
- बिलासपुर - 114
इन जिलों में धारा 144 लागू की गई है-
- रायपुर
- बिलासपुर
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
- कांकेर
- धमतरी
- कोरिया
- जशपुर
- दुर्ग
- बस्तर