रायपुर : नाचा छत्तीसगढ़ का प्रमुख नृत्य है, जो आदिवासी समाज में खास प्रचलित है. कोरोना के कहर में आदिवासी महिलाओं ने नाचा से जुड़कर अपनी आमदनी बढ़ाई है. साथ ही छत्तीसगढ़ को कोरोना से लड़ने के लिए भी मदद कर रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि, नाचा नृत्य से कोरोना का क्या कनेक्शन है.
दरअसल ये नाचा संयुक्त राज्य अमेरिका समेत उत्तरी अमेरिका में निवास करने वाले छत्तीसगढ़ के लोगों का अपना एक संगठन है, जिसे NACHA के नाम से जाना जाता है. NACHA यानी (नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन) NACHA की महिला विंग ने अपनी मिट्टी से दूर रहते हुए भी यहां की मदद के लिए कदम उठाया है.
बाबरी विध्वंस मामला : सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई कोर्ट को अगस्त तक फैसला सुनाने का दिया आदेश
NACHA की महिला विंग ने एम्स रायपुर और पुलिस विभाग को हजारों की संख्या में मास्क वितरित किया है. खास बात यह है इन मास्कों को नाचा महिला विंग ने बस्तर की महिलाओं से बनवाया है, जिससे कि बस्तर की आदिवासी महिलाओं को भी आर्थिक लाभ मिले. एक मास्क के पीछे आदिवासी महिलाओं को 10 रुपये तक की मजदूरी दी गई है. इस काम में उन महिलाओं को रोजगार देने की कोशिश की गई है, जो लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हो गए थे.
तेंदूपत्ता तोड़ने का काम शुरू होने से खिले ग्रामीणों के चेहरे
बता दें कि नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन अमेरिका के अलग-अलग शहरों में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की महक बिखेरते रहता है. साथ ही अमेरिका में रहने वाले छत्तीसगढ़ी हमको एकजुट करने का काम भी करते आए हैं. इस एसोसिएशन को हालहि में गठित किया गया है.