रायपुर/हैदराबाद: नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में एक संपन्न बंगाली परिवार में हुआ. netaji subhash chandra bose jayanti 2023 माता का नाम प्रभाती दत्त बोस और पिता का नाम जानकीनाथ बोस था. प्रथम श्रेणी में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद सुभाष चंद्र बोस भारतीय प्रशासनिक सेवा की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चले गए. Thoughts of Netaji यह भारतीयों के लिए बड़ी उपलब्धि थी कि 1920 में उन्होंने इस परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया. हालांकि उन्हें अंग्रेजों की गुलामी मंजूर नहीं थी, इसलिए भारतीय प्रशासनिक सेवा को बीच में ही छोड़कर वह भारत आ गए.
असाधारण नेतृत्व कौशल और करिश्माई वक्ता: नेताजी असाधारण नेतृत्व कौशल और करिश्माई वक्ता होने के साथ सबसे प्रभावशाली स्वतंत्रता सेनानी माने जाते हैं. उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन किया और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए. उन्होंने देशवासियों के रक्त में देशभक्ति की आग लगाने वाला नारा दिया था, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा. चलिए जानते हैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 10 क्रांतिकारी विचार, जो युवाओं मन में करते हैं उत्साह का संचार.
- अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है.
- अगर कभी झुकने की नौबत आ जाए तब भी वीरों की तरह झुकना.
- अगर जीवन में संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़े, तो जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है.
- सफलता दूर हो सकती है, लेकिन वह मिलती जरूर है.
- जिसके अंदर 'सनक' नहीं होती, वह कभी महान नहीं बन सकता.
- सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है, इसलिए किसी को भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए.
- याद रखिए सबसे बड़ा अपराध, अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है.
- संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमें आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ, जो पहले मुझमें नहीं था.
- उच्च विचारों से कमजोरियां दूर होती हैं। हमें हमेशा उच्च विचार पैदा करते रहना चाहिए.
- आशा की कोई न कोई किरण होती हैं, जो हमें कभी जीवन से भटकने नहीं देती.