ETV Bharat / state

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: कोरोना के खतरे के बावजूद लापरवाही बरत रहे दर्शक - raipur news

छत्तीसगढ़ में कोरोना के कमबैक से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है. रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को ही रायपुर कलेक्टर, एसएसपी और रोड सेफ्टी टूर्नामेंट के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर सख्ती की बात कही गई. बावजूद इसके मंगलवार को भी दर्शक लापरवाह नजर आए.

रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज,Road Safety Cricket World Series
लापरवाही बरत रहे दर्शक
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 4:18 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के केस एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं. वहीं लोग अभी भी इसे लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं. बाजारों में लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. इसे लेकर अब प्रशासन भी सख्त हो गया है. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. अब तक इस टूर्नामेंट में 11 मैचे खेले जा चुके हैं. अधिकतर मैचों में स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन लोग करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. जिसे लेकर प्रशासन भी सख्त रुख अपना रहा है.

कोरोना के खतरे के बावजूद लापरवाही बरत रहे दर्शक

सोमवार को ही रायपुर कलेक्टर, एसएसपी और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर सख्ती की बात कही गई. बावजूद इसके मंगलवार को भी लोग लापरवाह नजर आए. भारत का मैच नहीं होने की वजह से स्टेडियम में दर्शक कम नजर आए, लेकिन जो आए वह भी लापरवाही बरतते दिखे. ईटीवी भारत की टीम ने कई दर्शकों से बात की. इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं लगाया था, कैमरे को देखकर वे मास्क पहनने लगे.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कमबैक: मंगलवार को 856 नए मरीज मिले

एक दर्शक शिल्पी ने बताया कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए प्रशासन का ये फैसला बहुत जरूरी है. पहले के मैचों में देखा गया है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, लेकिन प्रशासन की सख्ती के बाद अब उम्मीद है कि दर्शक स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.

negligence regarding corona
कोरोना को लेकर लापरवाही

न मास्क, न सोशल डिस्टेंसिंग

ईटीवी भारत की टीम ने कई दर्शकों से बात की. वे मैच के लिए उत्साहित दिखे, लेकिन किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था. ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था. ईटीवी भारत ने जब उनसे बात की, तो उन्होंने मास्क पहन लिया. वे मीडिया के कैमरे से बचते नजर आए. हालांकि उनका कहना था कि मास्क पहनना बहुत जरूरी है और स्टेडियम में अंदर जाते वक्त वे मास्क पहन लेंगे.

दुर्ग: बढ़ते कोरोना संक्रमण पर प्रशासन सख्त, मास्क नहीं लगाने पर लोगों को मिली सजा

नियमों का पालन करने की अपील

बहरहाल, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में मंगलवार को 856 नए मरीजों की पहचान हुई है. जिसने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से कोरोना संबंधी गाइडलाइल का पालन करने की अपील कर रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा जा सके.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के केस एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं. वहीं लोग अभी भी इसे लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं. बाजारों में लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. इसे लेकर अब प्रशासन भी सख्त हो गया है. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. अब तक इस टूर्नामेंट में 11 मैचे खेले जा चुके हैं. अधिकतर मैचों में स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन लोग करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. जिसे लेकर प्रशासन भी सख्त रुख अपना रहा है.

कोरोना के खतरे के बावजूद लापरवाही बरत रहे दर्शक

सोमवार को ही रायपुर कलेक्टर, एसएसपी और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर सख्ती की बात कही गई. बावजूद इसके मंगलवार को भी लोग लापरवाह नजर आए. भारत का मैच नहीं होने की वजह से स्टेडियम में दर्शक कम नजर आए, लेकिन जो आए वह भी लापरवाही बरतते दिखे. ईटीवी भारत की टीम ने कई दर्शकों से बात की. इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं लगाया था, कैमरे को देखकर वे मास्क पहनने लगे.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कमबैक: मंगलवार को 856 नए मरीज मिले

एक दर्शक शिल्पी ने बताया कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए प्रशासन का ये फैसला बहुत जरूरी है. पहले के मैचों में देखा गया है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, लेकिन प्रशासन की सख्ती के बाद अब उम्मीद है कि दर्शक स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.

negligence regarding corona
कोरोना को लेकर लापरवाही

न मास्क, न सोशल डिस्टेंसिंग

ईटीवी भारत की टीम ने कई दर्शकों से बात की. वे मैच के लिए उत्साहित दिखे, लेकिन किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था. ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था. ईटीवी भारत ने जब उनसे बात की, तो उन्होंने मास्क पहन लिया. वे मीडिया के कैमरे से बचते नजर आए. हालांकि उनका कहना था कि मास्क पहनना बहुत जरूरी है और स्टेडियम में अंदर जाते वक्त वे मास्क पहन लेंगे.

दुर्ग: बढ़ते कोरोना संक्रमण पर प्रशासन सख्त, मास्क नहीं लगाने पर लोगों को मिली सजा

नियमों का पालन करने की अपील

बहरहाल, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में मंगलवार को 856 नए मरीजों की पहचान हुई है. जिसने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से कोरोना संबंधी गाइडलाइल का पालन करने की अपील कर रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा जा सके.

Last Updated : Mar 17, 2021, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.