ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: मेकाहारा अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स नर्सों की जान से खिलवाड़, लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग मौन

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 1:57 PM IST

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां यूज किए गए पीपीई किट, खाने की थाली समेत अन्य मेडिकल सामानों को कोविड वार्ड के पास डंप किया जा रहा है. ऐसे में जो मेकाहारा में काम करने वाली नर्स हैं, उनकी जान पर खतरा मंडरा रहा है. उन्हें इस दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले पर पेश है ETV भारत की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.

negligence-of-management-regarding-safety-of-nurses-in-mekahara-hospital
मेकाहारा अस्पताल में बड़ी लापरवाही

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा में मरीजों और उनके परिजनों को कई बार मुसीबतों का सामना करते देखा होगा, लेकिन कोरोना काल के बीच मेकाहारा अस्पताल की नर्सें खुद सिस्टम की लापरवाही से लड़ रही हैं. कोविड-19 के महामारी के दौर में यहां काम करने वाला स्टाफ ही यहां के प्रबंधन की अनदेखी का शिकार हो रहा है. मेकाहारा अस्पताल में तैनात नर्सों की जान से खिलवाड़ हो रहा है और स्वास्थ्य विभाग इस मामले में मौन है.

मेकाहारा अस्पताल में बड़ी लापरवाही

मेकाहारा में तैनात नर्सों ने बताया कि अस्पताल में लापरवाही की सारी हदें पार हो रही है. कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में शामिल फ्रंटलाइन वॉरियर्स की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है. ऐसे में योद्धाओं का मनोबल टूट रहा है. साथ ही यहां आने वाले मरीजों के लिए भी खतरा पैदा हो रहा है.

कोविड वार्ड के पास डंप किया जा रहा यूज्ड PPE किट

नर्सों ने बताया कि कोविड-19 वार्ड में काम करने वाले कर्मचारियों के इस्तेमाल में लाए गए पीपीई किट और खाने के प्लेट को खुले में फेंक दिया जाता है. इसके अलावा अन्य मेडिकल वेस्ट को भी कोविड वार्ड के पास डंप किया जा रहा है. जबकि कोविड वार्ड से निकलने के बाद नर्स और अन्य स्टाफ खुद को उस इलाके में आकर सैनिटाइज करते हैं. ऐसे में पीपीई किट और अन्य सामानों को खुले में फेंकना लोगों के लिए खतरे की घंटी है.

Negligence in Mekahara Hospital
मेकाहारा अस्पताल में बड़ी लापरवाही

बस में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने का नर्सों ने लगाया आरोप

नर्सों ने बताया कि इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है, खुद स्वास्थ्य महकमा इस संदेश को जोर-शोर से बांटता है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अपने ही विभाग के मुलाजिमों के साथ अनदेखी कर रहा है. नर्सों को जिस बस में लाया जाता है, उसमें सोशल डिंस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जाती है. बस में भी सोशल डिस्टेंसिंग के बेसिक नियमों का पालन नहीं हो रहा है.

कहीं भारी न पड़ जाए लापरवाही ?

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो गया है. हर रोज छत्तीसगढ़ में कोरोना के औसतन 150 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पर कोरोना वॉरियर्स नर्सों को सुविधा नहीं देने का आरोप लग रहा है. जो चिंता का विषय है. ऐसे में कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के लिए यह लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा में मरीजों और उनके परिजनों को कई बार मुसीबतों का सामना करते देखा होगा, लेकिन कोरोना काल के बीच मेकाहारा अस्पताल की नर्सें खुद सिस्टम की लापरवाही से लड़ रही हैं. कोविड-19 के महामारी के दौर में यहां काम करने वाला स्टाफ ही यहां के प्रबंधन की अनदेखी का शिकार हो रहा है. मेकाहारा अस्पताल में तैनात नर्सों की जान से खिलवाड़ हो रहा है और स्वास्थ्य विभाग इस मामले में मौन है.

मेकाहारा अस्पताल में बड़ी लापरवाही

मेकाहारा में तैनात नर्सों ने बताया कि अस्पताल में लापरवाही की सारी हदें पार हो रही है. कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में शामिल फ्रंटलाइन वॉरियर्स की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है. ऐसे में योद्धाओं का मनोबल टूट रहा है. साथ ही यहां आने वाले मरीजों के लिए भी खतरा पैदा हो रहा है.

कोविड वार्ड के पास डंप किया जा रहा यूज्ड PPE किट

नर्सों ने बताया कि कोविड-19 वार्ड में काम करने वाले कर्मचारियों के इस्तेमाल में लाए गए पीपीई किट और खाने के प्लेट को खुले में फेंक दिया जाता है. इसके अलावा अन्य मेडिकल वेस्ट को भी कोविड वार्ड के पास डंप किया जा रहा है. जबकि कोविड वार्ड से निकलने के बाद नर्स और अन्य स्टाफ खुद को उस इलाके में आकर सैनिटाइज करते हैं. ऐसे में पीपीई किट और अन्य सामानों को खुले में फेंकना लोगों के लिए खतरे की घंटी है.

Negligence in Mekahara Hospital
मेकाहारा अस्पताल में बड़ी लापरवाही

बस में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने का नर्सों ने लगाया आरोप

नर्सों ने बताया कि इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है, खुद स्वास्थ्य महकमा इस संदेश को जोर-शोर से बांटता है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अपने ही विभाग के मुलाजिमों के साथ अनदेखी कर रहा है. नर्सों को जिस बस में लाया जाता है, उसमें सोशल डिंस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जाती है. बस में भी सोशल डिस्टेंसिंग के बेसिक नियमों का पालन नहीं हो रहा है.

कहीं भारी न पड़ जाए लापरवाही ?

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो गया है. हर रोज छत्तीसगढ़ में कोरोना के औसतन 150 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पर कोरोना वॉरियर्स नर्सों को सुविधा नहीं देने का आरोप लग रहा है. जो चिंता का विषय है. ऐसे में कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के लिए यह लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए.

Last Updated : Aug 1, 2020, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.