रायपुर : राजधानी को साफ शहरों की लिस्ट में नंबर वन में लाने के लिए रायपुर नगर निगम काफी प्रयास कर रहा है. कचरा साफ करने से लेकर उसके निपटारे तक के लिए लाख दावे किए जा रहे हैं. निगम प्रशासन Raipur Municipal Corporation ने स्वच्छता विभाग को सफाई के लिए कड़े निर्देश भी दिए हैं. जिसमें अब डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाड़ियों के लिए रहवासियों को समय निर्धारित करके दिया गया है. ताकि समय पर कचरा कलेक्ट हो सके. इस दौरान ये भी कहा गया है कि खुली जगह में कचरा फेंकने पर कार्रवाई होगी.
लेकिन रायपुर शहर में शायद लोगों के लिए नसीहत और अपील सिर्फ एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकालने जैसी है. राजधानी की सड़कों पर निरीक्षण करने पर पाया गया कि मुख्य मार्गों में नाली से निकला हुआ कचरा रख दिया जाता है. जिसका निपटारा नहीं होता.निगम के सफाई कर्मियों की इस लापरवाही से स्वच्छ रायपुर के संकल्प पर धब्बा लगता दिख रहा Negligence in cleanliness campaign in Raipurहै.
सड़क किनारे कचरे से क्या है परेशानी : सड़क किनारें रखे कचरे के पास आम लोग आना-जाना करते हैं. प्लास्टिक के कचरे को मवेशी सेवन कर अपना स्वास्थ्य खराब कर रहे हैं. खुले में पड़े कचरे से सड़क में गंदगी, पर्यावरण प्रदूषण के साथ पालतू मवेशियों की स्वास्थ्य हानि हो रही है. अक्सर देखा जाता है कि निगम कई योजनाएं लाकर सफाई का दावा करता है.लेकिन कुछ दिनों बाद से ही फिर से कचरा शहर में फैलने लगता Cleanliness campaign in Raipur है.
क्या है निगम आयुक्त का कहना : इन सभी विषयों पर जब रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी से बात की गई तब उन्होंने बताया कि ''नालियों की सफाई तो लगातार की जा रही है. उसमें निकलने वाले कचरे को पानी सूखने तक बाहर रखा जाता है. लेकिन उसी दिन उसे बंद गाड़ियों से उठा भी लिया जाता है. ज्यादा टटोलने पर पता चला कि संबंधित ठेकेदार पर कामों में लापरवाही बरतने की वजह से कई बार जुर्माना भी लिया जाता है. वहीं चंद्रवंशी के मुताबिक स्वच्छता सर्वेक्षण सप्ताह की वजह से सफाई में कड़ाई से ध्यान दिया जा रहा है. महीनें भर ने 5 से 6 लाख रुपये का जुर्माना लापरवाही करने वाले ठेकेदारों से वसूला भी गया है."
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आरक्षण लागू करने की मांग
लोगों की जागरुकता भी है जरुरी : एक तरफ निगम शहर में साफ सफाई होने का दावा कर रहा है.लेकिन तस्वीरें झूठ नहीं बोलती.अफसर सब जानते हैं लेकिन वो इस बात को कभी नहीं स्वीकारते की कमी कहां हैं.लेकिन शहर में कई जगहों को देखकर ऐसा लगता है मानो रहवासी भी मनमानी कर रहे हैं.ऐसे में चाहिए कि रायपुर शहर में रहने वाले रहवासी भी शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें.Raipur News