रायपुर: देश भर में आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (neet exam 2022) की परीक्षा हो रही है. इस एग्जाम को लेकर छत्तीसगढ़ में 536 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की गई है. नीट परीक्षा में छत्तीसगढ़ से करीब 40 हजार से ज्यादा स्टूडेंट परीक्षा दे रहे हैं.
परीक्षार्थियों को इस बार 20 मिनट का समय अतिरिक्त मिलेगा : इस बार की परीक्षा में स्टूडेंट्स को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है. ऐसे में बच्चों को प्रश्नों को हल करने के लिए इस बार 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है.
प्रदेश में MBBS की कुल 1370 सीटें: वर्तमान में छत्तीसगढ़ में MBBS की कुल 1370 सीटें हैं. प्रदेश के शासकीय कॉलेज में एमबीबीएस की 920 और प्राइवेट कॉलेजों में 450 सीटें हैं. इस साल महासमुंद और कोरबा कॉलेज को मान्यता मिलने की उम्मीद है. ऐसे में प्रदेश के शासकीय मेडिकल कॉलेज (NEET exam today) में एमबीबीएस की सीट बढ़ने की पूरी संभावना है.
सुबह से परीक्षा केंद्र में उमड़ी स्टूडेंट्स की भीड़ : इस परीक्षा में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. ऐसे में सुबह से ही परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों के अलावा उनके परिजन भी मौजूद है. इससे परीक्षा केंद्रों में गहमागहमी है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में मेडिकल सीटें बढ़ाने की मांग की : राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के सभी शासकीय मेडिकल कॉलेजों में सीट बढ़ाने का प्रस्ताव (NEET exam today) भेजा गया है. जिसमें अंबिकापुर, बिलासपुर, जगदलपुर, रायपुर, राजनांदगांव के कॉलेज शामिल हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने और चिकित्सा प्राध्यापकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश (NEET exam today)दिए हैं. हालांकि सीट बढ़ाने को लेकर अंतिम निर्णय नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा लिया जाना है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल तक छत्तीसगढ़ के शासकीय मेडिकल कॉलेजों की सीटें (NEET exam today)बढ़ सकती है.