ETV Bharat / state

कथित मकसद से भटके नक्सली !, 744 डकैती और 96 लूट की वारदात को दिया अंजाम - Naxalites involved in loot Robbery and murder activities

जल, जंगल ओर जमीन की रक्षा करने सहित आदिवासियों के अधिकार के लिए लड़ने के दावे करने वाले नक्सली (Naxalite) अब अपने मूल मकसद से भटकते जा रहे हैं. पिछले 18 साल के आंकड़ों को देखा जाए तो नक्सलियों ने 744 डकैती और 96 लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है.

Naxalites involved in 744 robberies and 96 loot incidents in last 18 years-at chhattisgarh
नक्सली
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 8:50 PM IST

रायपुर: जल, जंगल ओर जमीन की रक्षा करने सहित आदिवासियों के अधिकार के लिए लड़ने के दावे करने वाले नक्सली (Naxalite) अब अपने मूल मकसद से भटकते जा रहे हैं. डकैती, लूट और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ (police headquarters chhattisgarh) से मिले पिछले 18 सालों के आंकड़े बता रहे हैं. पिछले 18 साल के आंकड़ों को देखा जाए तो नक्सलियों ने 744 डकैती और 96 लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है.

लुटेरे और डकैत बने नक्सली !

भोले-भाले आदिवासियों को बनाते हैं निशाना

नक्सल एक्सपर्ट वर्णिका शर्मा ने बताया कि 1967 में पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी से आरंभ हुआ यह यह आंदोलन जो कि नक्सलवादी आंदोलन के नाम से जाना जाता था. अब माओवाद का चोला पहनकर कर हत्या, लूट, डकैती जैसी कई हिंसक वारदातों का पर्याय बन चुका है. उन्होंने बताया कि जब नक्सली एक स्थान से दूसरे स्थान अपना क्षेत्र बदलते हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं कि वह प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण हो. अपने अभियान को सफल बनाने के लिए नक्सली जंगलों में रहने वाले सीधे-साधे आदिवासियों चुनाव करते हैं. इन लोगों को लड़ाके बनाकर वारदातों को अंजाम दिलाते हैं.

बस्तर में गर्मी के दिनों में क्यों बढ़ जाती हैं नक्सली वारदातें?

अपने मकसद से भटके नक्सली

नक्सल वर्णिका शर्मा का कहना है कि नक्सली कहते हैं कि वे आदिवासियों के हित में काम कर रहे हैं. पहले यह बताएं कि उन्होंने आदिवासियों के हित के लिए कौन सी योजना बनाई ?. कितने स्कूल खोले ?. आदिवासियों के लिए क्या स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई गई? . आदिवासियों के विकास के लिए कौन सा कदम उठाया?. कहा जा सकता है कि नक्सली अपने मूल मकसद से भटक चुके हैं. नक्सली अपने संगठन के विस्तार और अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए काम कर रहे हैं.

पुलिस मुख्यालय से मिले आंकड़े

साल डकैती लूट
2001 21 04
2002 8105
200365 07
2004 50 01
2005 11413
20064607
2007 3103
2008 46 06
2009 4606
2010 4916
2011 1901
2012 24 04
201304 01
2014 1003
2015 60 12
2016 2203
2017 30 01
2018 26 03
कुल 744 96

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.