रायपुर: रायपुर में कटोरा तालाब स्थित बीजेपी कार्यालय में सांसद सुनील सोनी ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार लगातार लोगों को डराने का काम कर रही है. जो भी भारतीय जनता पार्टी का साथ दे रहे हैं, उनको डरा-धमका रही है. सरकार का यह तानाशाही रवैया अब ज्यादा दिन नहीं चलेगा. भाजपा ने बिगुल फूंक दिया है और जल्द ही सरकार के खिलाफ भाजपा बड़ा प्रदर्शन करेगी.
यह भी पढ़ें: प्रतापपुर में हाथियों की दहशत : गजराज का तांडव ऐसा कि यहां कोई नहीं करना चाहता बहन-बेटियों की शादी
शासन-प्रशासन बेवजह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कर रहा भेदभाव
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आतंक फैलाने का काम कर रही है. गांव-गांव में कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से बदला ले रही है. उन पर दबाव डाल रही है कि वह पार्टी बदले, लेकिन प्रदेश की जनता यह बर्दाश्त नहीं करेगी. पिछले दिनों पुलिस अधिकारियों ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ मारपीट की. बस्तर में हमारे कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हैं तो उनको जेल के अंदर डाल दिया और लगातार प्रदेशभर से इस तरह की शिकायतें हमें मिल रही हैं कि शासन-प्रशासन हमारे कार्यकर्ताओं पर दबाव डाल रहा है. हमारे कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय कर रहा है. यहां अशांति फैलाने वाले लोगों को छत्तीसगढ़ की जनता ने कभी माफ नहीं किया है.
व्यापारियों ने यूरिया को कर रखा डंप
लगातार प्रदेश सरकार यह आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार उनको यूरिया नहीं दे रही है. मैं राज्य सरकार से पूछना चाहता हूं कि प्रदेश में 5-7 व्यापारियों ने यूरिया डंप करके रखा हुआ है. यूरिया को प्रदेश में महंगे दामों पर बेच रहे हैं. इसमें भी उन्होंने कालाबाजारी नहीं छोड़ी है. सरकार उन पर कार्रवाई क्यों नहीं करती. उनको क्यों नहीं गिरफ्तार करती. अगर सरकार किसानों की हितैषी सरकार है तो सोसाइटी के अंदर क्यों नहीं जाती और वह किसानों को खाद और यूरिया क्यों नहीं उपलब्ध करा रही. प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ की जनता से जो अन्याय कर रही है, उसके खिलाफ बीजेपी ने बिगुल फूंक दिया है. आने वाले समय में सड़क पर उतरकर हम इसका विरोध करेंगे.