ETV Bharat / state

भाजपा कार्यकर्ताओं से भेदभाव कर रहा शासन-प्रशासन, पार्टी बदलने तक का बना रहा है दबाव : सांसद सुनील सोनी - Bhupesh Sarkar crossed target

बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने कटोरा तालाब स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता की. सांसद ने कहा कि राज्य सरकार प्रदर्शन करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता के साथ भेदभाव कर रही है. उनके ऊपर पार्टी बदलने का दबाव बना रही है. सुनील सोनी ने छत्तीसगढ़ में धीमी विकास को लेकर भूपेश सरकार को चौतरफा घेरा.

MP Sunil Soni
सांसद सुनील सोनी
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 4:59 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 7:06 PM IST

रायपुर: रायपुर में कटोरा तालाब स्थित बीजेपी कार्यालय में सांसद सुनील सोनी ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार लगातार लोगों को डराने का काम कर रही है. जो भी भारतीय जनता पार्टी का साथ दे रहे हैं, उनको डरा-धमका रही है. सरकार का यह तानाशाही रवैया अब ज्यादा दिन नहीं चलेगा. भाजपा ने बिगुल फूंक दिया है और जल्द ही सरकार के खिलाफ भाजपा बड़ा प्रदर्शन करेगी.

यह भी पढ़ें: प्रतापपुर में हाथियों की दहशत : गजराज का तांडव ऐसा कि यहां कोई नहीं करना चाहता बहन-बेटियों की शादी

शासन-प्रशासन बेवजह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कर रहा भेदभाव
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आतंक फैलाने का काम कर रही है. गांव-गांव में कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से बदला ले रही है. उन पर दबाव डाल रही है कि वह पार्टी बदले, लेकिन प्रदेश की जनता यह बर्दाश्त नहीं करेगी. पिछले दिनों पुलिस अधिकारियों ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ मारपीट की. बस्तर में हमारे कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हैं तो उनको जेल के अंदर डाल दिया और लगातार प्रदेशभर से इस तरह की शिकायतें हमें मिल रही हैं कि शासन-प्रशासन हमारे कार्यकर्ताओं पर दबाव डाल रहा है. हमारे कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय कर रहा है. यहां अशांति फैलाने वाले लोगों को छत्तीसगढ़ की जनता ने कभी माफ नहीं किया है.

सांसद सुनील सोनी
स्मार्ट सिटी विकास के नाम पर पैसे का कर रही दुरुपयोगपिछले दिनों हमने स्मार्ट सिटी का दौरा किया था. जिसमें पता चला कि सरकार स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट के नाम पर पैसे का दुरुपयोग कर रही है. इसका उदाहरण साफ देखा जा सकता है कि रायपुर के बूढ़ा तालाब में 5 करोड़ का फाउंटेन लगाया था, जो एक हफ्ते भी नहीं चला. डिग्री गर्ल्स कॉलेज से बच्चियां बूढ़ा तालाब होते हुए घर जाती थीं. लेकिन वह रास्ता भी बंद कर दिया गया और आज सैकड़ों बच्चियों को लंबे रास्ते से घर जाना पड़ता है. यह पैसे का दुरुपयोग नहीं तो और क्या है. इसका जिम्मेदार कौन है? प्रधानमंत्री ने स्मार्ट सिटी लोगों की समस्याओं का हल करने के लिए बनाया है न कि समस्याएं पैदा करने के लिए. यह भी पढ़ें: बीजापुर नक्सली हमले में शहीद शशि भूषण तिर्की को दी गई श्रद्धांजलिकांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए जनता को ठगा और दिया झूठा आश्वासन सांसद ने कहा कि जिस तरह से मोहन मरकाम ने कहा कि हम प्रदेश में शराबबंदी नहीं करेंगे और मुख्यमंत्री ने इसका समर्थन किया है. मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि चुनाव के समय जब उन्होंने अपने हाथ में गंगाजल लेकर शपथ ली थी तब उनको यह ख्याल नहीं आया. कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए प्रदेश की जनता से सिर्फ झूठे वादे किये हैं और उन्हें झूठा आश्वासन दिया है. चाहे बेरोजगारी, शराबबंदी हो या फिर किसानों की बात, सभी के साथ कांग्रेस ने छल किया है और छत्तीसगढ़ की जनता को ठगा है.

व्यापारियों ने यूरिया को कर रखा डंप
लगातार प्रदेश सरकार यह आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार उनको यूरिया नहीं दे रही है. मैं राज्य सरकार से पूछना चाहता हूं कि प्रदेश में 5-7 व्यापारियों ने यूरिया डंप करके रखा हुआ है. यूरिया को प्रदेश में महंगे दामों पर बेच रहे हैं. इसमें भी उन्होंने कालाबाजारी नहीं छोड़ी है. सरकार उन पर कार्रवाई क्यों नहीं करती. उनको क्यों नहीं गिरफ्तार करती. अगर सरकार किसानों की हितैषी सरकार है तो सोसाइटी के अंदर क्यों नहीं जाती और वह किसानों को खाद और यूरिया क्यों नहीं उपलब्ध करा रही. प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ की जनता से जो अन्याय कर रही है, उसके खिलाफ बीजेपी ने बिगुल फूंक दिया है. आने वाले समय में सड़क पर उतरकर हम इसका विरोध करेंगे.

रायपुर: रायपुर में कटोरा तालाब स्थित बीजेपी कार्यालय में सांसद सुनील सोनी ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार लगातार लोगों को डराने का काम कर रही है. जो भी भारतीय जनता पार्टी का साथ दे रहे हैं, उनको डरा-धमका रही है. सरकार का यह तानाशाही रवैया अब ज्यादा दिन नहीं चलेगा. भाजपा ने बिगुल फूंक दिया है और जल्द ही सरकार के खिलाफ भाजपा बड़ा प्रदर्शन करेगी.

यह भी पढ़ें: प्रतापपुर में हाथियों की दहशत : गजराज का तांडव ऐसा कि यहां कोई नहीं करना चाहता बहन-बेटियों की शादी

शासन-प्रशासन बेवजह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कर रहा भेदभाव
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आतंक फैलाने का काम कर रही है. गांव-गांव में कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से बदला ले रही है. उन पर दबाव डाल रही है कि वह पार्टी बदले, लेकिन प्रदेश की जनता यह बर्दाश्त नहीं करेगी. पिछले दिनों पुलिस अधिकारियों ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ मारपीट की. बस्तर में हमारे कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हैं तो उनको जेल के अंदर डाल दिया और लगातार प्रदेशभर से इस तरह की शिकायतें हमें मिल रही हैं कि शासन-प्रशासन हमारे कार्यकर्ताओं पर दबाव डाल रहा है. हमारे कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय कर रहा है. यहां अशांति फैलाने वाले लोगों को छत्तीसगढ़ की जनता ने कभी माफ नहीं किया है.

सांसद सुनील सोनी
स्मार्ट सिटी विकास के नाम पर पैसे का कर रही दुरुपयोगपिछले दिनों हमने स्मार्ट सिटी का दौरा किया था. जिसमें पता चला कि सरकार स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट के नाम पर पैसे का दुरुपयोग कर रही है. इसका उदाहरण साफ देखा जा सकता है कि रायपुर के बूढ़ा तालाब में 5 करोड़ का फाउंटेन लगाया था, जो एक हफ्ते भी नहीं चला. डिग्री गर्ल्स कॉलेज से बच्चियां बूढ़ा तालाब होते हुए घर जाती थीं. लेकिन वह रास्ता भी बंद कर दिया गया और आज सैकड़ों बच्चियों को लंबे रास्ते से घर जाना पड़ता है. यह पैसे का दुरुपयोग नहीं तो और क्या है. इसका जिम्मेदार कौन है? प्रधानमंत्री ने स्मार्ट सिटी लोगों की समस्याओं का हल करने के लिए बनाया है न कि समस्याएं पैदा करने के लिए. यह भी पढ़ें: बीजापुर नक्सली हमले में शहीद शशि भूषण तिर्की को दी गई श्रद्धांजलिकांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए जनता को ठगा और दिया झूठा आश्वासन सांसद ने कहा कि जिस तरह से मोहन मरकाम ने कहा कि हम प्रदेश में शराबबंदी नहीं करेंगे और मुख्यमंत्री ने इसका समर्थन किया है. मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि चुनाव के समय जब उन्होंने अपने हाथ में गंगाजल लेकर शपथ ली थी तब उनको यह ख्याल नहीं आया. कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए प्रदेश की जनता से सिर्फ झूठे वादे किये हैं और उन्हें झूठा आश्वासन दिया है. चाहे बेरोजगारी, शराबबंदी हो या फिर किसानों की बात, सभी के साथ कांग्रेस ने छल किया है और छत्तीसगढ़ की जनता को ठगा है.

व्यापारियों ने यूरिया को कर रखा डंप
लगातार प्रदेश सरकार यह आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार उनको यूरिया नहीं दे रही है. मैं राज्य सरकार से पूछना चाहता हूं कि प्रदेश में 5-7 व्यापारियों ने यूरिया डंप करके रखा हुआ है. यूरिया को प्रदेश में महंगे दामों पर बेच रहे हैं. इसमें भी उन्होंने कालाबाजारी नहीं छोड़ी है. सरकार उन पर कार्रवाई क्यों नहीं करती. उनको क्यों नहीं गिरफ्तार करती. अगर सरकार किसानों की हितैषी सरकार है तो सोसाइटी के अंदर क्यों नहीं जाती और वह किसानों को खाद और यूरिया क्यों नहीं उपलब्ध करा रही. प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ की जनता से जो अन्याय कर रही है, उसके खिलाफ बीजेपी ने बिगुल फूंक दिया है. आने वाले समय में सड़क पर उतरकर हम इसका विरोध करेंगे.

Last Updated : Feb 13, 2022, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.