ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम : हफ्ते भर में 500 से ज्यादा केस - corona virus news

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 2,200 के पार पहुंच गया है. कोरोना वॉरियर्स, मजदूर और आम लोग की कौन कहे विधायक तक इसकी चपेट में आ चुके हैं. इस हफ्ते प्रदेश में कुल 526 नए मरीज मिले हैं.

corona news update
कोरोना का कोहराम
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 11:06 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 2,200 के पार पहुंच गया है. कोरोना वॉरियर्स, मजदूर और आम लोग की कौन कहे विधायक तक इसकी चपेट में आ चुके हैं. इस हफ्ते प्रदेश में कुल 526 नए मरीज मिले हैं. राहत की बात यह रही कि इस हफ्ते प्रदेश में 631 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. शासन का दावा है कि प्रदेश में रिकवरी रेट दूसरे राज्यों की तुलना में अच्छा है, लेकिन लगातार बढ़ते केस डरा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से अब तक प्रदेश में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 800 से ज्यादा हो गई है.

कोरोना का कोहराम

शासन के निर्देश पर पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग ने पोस्ट लॉकडाउन पॉलिसी तैयार की थी, जिसके अनुसार यह अनुमान लगाया गया था कि आने वाले 8 से 6 महीने में छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 60 से 65 हजार तक पहुंच सकता है. लॉकडाउन के करीब 3 महीने बीत चुके है. शासन-प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत है.

कोरोना संक्रमण का बढ़ता ग्राफ-

  • सोमवार 15 जून,44 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले
  • मंगलवार 16 जून,31 नए कोरोना मरीज मिले
  • बुधवार 17 जून, 80 कोरोना के केस दर्ज
  • गुरुवार 18 जून, 82 कोरोना मरीज मिले
  • 19 जून शुक्रवार, टोटल 70 नए कोरोना मरीज मिले
  • 20 जून शनिवार, 107 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
  • रविवार 21 जून, 121 कोरोना मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केस ने सरकार की नींद उड़ा रखी. अस्पतालों में दबाव बढ़ता जा रहा है, हालांकि प्रदेश में जिला स्तर और क्षेत्रीय स्तर पर कोविड-19 अस्पताल तैयार किए गए हैं. संक्रमित मरीजों का इलाज इन अस्पतालों में जारी है. प्रशासन ने अस्पतालों की कमी न हो इसलिए रायपुर के इंडोर स्टेडियम तक को कोविड-19 वार्ड में तब्दील कर दिया है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी बरते, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करें. तभी कोरोना से बचा जा सकेगा.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 2,200 के पार पहुंच गया है. कोरोना वॉरियर्स, मजदूर और आम लोग की कौन कहे विधायक तक इसकी चपेट में आ चुके हैं. इस हफ्ते प्रदेश में कुल 526 नए मरीज मिले हैं. राहत की बात यह रही कि इस हफ्ते प्रदेश में 631 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. शासन का दावा है कि प्रदेश में रिकवरी रेट दूसरे राज्यों की तुलना में अच्छा है, लेकिन लगातार बढ़ते केस डरा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से अब तक प्रदेश में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 800 से ज्यादा हो गई है.

कोरोना का कोहराम

शासन के निर्देश पर पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग ने पोस्ट लॉकडाउन पॉलिसी तैयार की थी, जिसके अनुसार यह अनुमान लगाया गया था कि आने वाले 8 से 6 महीने में छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 60 से 65 हजार तक पहुंच सकता है. लॉकडाउन के करीब 3 महीने बीत चुके है. शासन-प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत है.

कोरोना संक्रमण का बढ़ता ग्राफ-

  • सोमवार 15 जून,44 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले
  • मंगलवार 16 जून,31 नए कोरोना मरीज मिले
  • बुधवार 17 जून, 80 कोरोना के केस दर्ज
  • गुरुवार 18 जून, 82 कोरोना मरीज मिले
  • 19 जून शुक्रवार, टोटल 70 नए कोरोना मरीज मिले
  • 20 जून शनिवार, 107 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
  • रविवार 21 जून, 121 कोरोना मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केस ने सरकार की नींद उड़ा रखी. अस्पतालों में दबाव बढ़ता जा रहा है, हालांकि प्रदेश में जिला स्तर और क्षेत्रीय स्तर पर कोविड-19 अस्पताल तैयार किए गए हैं. संक्रमित मरीजों का इलाज इन अस्पतालों में जारी है. प्रशासन ने अस्पतालों की कमी न हो इसलिए रायपुर के इंडोर स्टेडियम तक को कोविड-19 वार्ड में तब्दील कर दिया है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी बरते, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करें. तभी कोरोना से बचा जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.