ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कुर्सी की जंग, क्या आज निकलेगा कोई हल ?

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायकों का दिल्ली में जमावड़ा लगा हुआ है. पीएल पुनिया से मुलाकात के बाद अब विधायक कांग्रेस मुख्यालय में आलाकमान से चर्चा करेंगे. इस बीच सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे हैं

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 4:43 PM IST

congress-mla-reached-delhi
कांग्रेस विधायक पहुंचे दिल्ली

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का संकट गहराता जा रहा है. दिल्ली में 50 से ज्यादा कांग्रेस विधायक पहुंचे हैं. विधायक दिल्ली किसके बुलावे पर पहुंचे हैं और किस मकसद से आए हैं. इस विषय पर कोई भी विधायक खुल कर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. इससे पहले पी एल पुनिया के आवास पर सभी विधायकों ने उनसे मुलाकात की है. यहां पर सभी विधायकों ने भोजन किया और अपनी अपनी बातें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के सामने रखी. अब यहां से सीधे विधायक कांग्रेस मुख्यालय जाएंगे.

सीएम भूपेश बघेल का काफिला निकला

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सीएम पद को लेकर बघेल और सिंहदेव के बीच जंग जारी है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी तब तय हुआ था कि ढाई-ढाई साल के लिए दो सीएम बनाए जाएंगे. तब बघेल और सिंहदेव को लेकर यह फॉर्मूला तय हुआ था. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में दोनों के बीच घमासान जारी है. उधर सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई है. कुछ भी कहने से बचते नजर आए.आपको बता दें कि अचानक गुरुवार को राजनीतिक घटनाक्रम में तेजी से बदलाव आया. गुरुवार दोपहर से मंत्रियों और विधायकों के दिल्ली जाने का क्रम शुरू हुआ.

छत्तीसगढ़ सियासत पर विधायक की जुबानी

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए आज का दिन अहम है. सीएम भूपेश बघेल के साथ ही 50 से ज्यादा विधायक दिल्ली पहुंचे हैं. राहुल गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल की मुलाकात हो रही है. पिछले 4 दिन में सीएम भूपेश बघेल की राहुल गांधी से ये दूसरी मुलाकात है. इनमें बृहस्पत सिंह, देवेंद्र यादव, कुलदीप जुनेजा, शिशुपाल शोरी, विनोद सेवनलाल चंद्राकर, विनय भगत, प्रकाश नायक, किश्मत लाल नंद, द्वारिकाधीश यादव, चंद्रदेव राय, यूडी मिंज, विनय जायसवाल, गुलाब कमरो, गुरुदयाल बंजारे, पुरुषोत्तम कंवर, कुंवर निषाद, चिंतामणि महाराज, भुनेश्वर बघेल, आशीष छाबड़ा, लक्ष्मी ध्रुव, रश्मि सिंह और शकुन्तला साहू शामिल हैं.

इसके अलावा मंत्री अमरजीत भगत, शिव डहरिया समेत कई मंत्री वहां पहले से मौजूद हैं. हालांकि विधायकों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उनकी मुलाकात किससे होनी है और इस बैठक में किस मुद्दे पर चर्चा होगी.

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का संकट गहराता जा रहा है. दिल्ली में 50 से ज्यादा कांग्रेस विधायक पहुंचे हैं. विधायक दिल्ली किसके बुलावे पर पहुंचे हैं और किस मकसद से आए हैं. इस विषय पर कोई भी विधायक खुल कर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. इससे पहले पी एल पुनिया के आवास पर सभी विधायकों ने उनसे मुलाकात की है. यहां पर सभी विधायकों ने भोजन किया और अपनी अपनी बातें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के सामने रखी. अब यहां से सीधे विधायक कांग्रेस मुख्यालय जाएंगे.

सीएम भूपेश बघेल का काफिला निकला

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सीएम पद को लेकर बघेल और सिंहदेव के बीच जंग जारी है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी तब तय हुआ था कि ढाई-ढाई साल के लिए दो सीएम बनाए जाएंगे. तब बघेल और सिंहदेव को लेकर यह फॉर्मूला तय हुआ था. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में दोनों के बीच घमासान जारी है. उधर सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई है. कुछ भी कहने से बचते नजर आए.आपको बता दें कि अचानक गुरुवार को राजनीतिक घटनाक्रम में तेजी से बदलाव आया. गुरुवार दोपहर से मंत्रियों और विधायकों के दिल्ली जाने का क्रम शुरू हुआ.

छत्तीसगढ़ सियासत पर विधायक की जुबानी

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए आज का दिन अहम है. सीएम भूपेश बघेल के साथ ही 50 से ज्यादा विधायक दिल्ली पहुंचे हैं. राहुल गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल की मुलाकात हो रही है. पिछले 4 दिन में सीएम भूपेश बघेल की राहुल गांधी से ये दूसरी मुलाकात है. इनमें बृहस्पत सिंह, देवेंद्र यादव, कुलदीप जुनेजा, शिशुपाल शोरी, विनोद सेवनलाल चंद्राकर, विनय भगत, प्रकाश नायक, किश्मत लाल नंद, द्वारिकाधीश यादव, चंद्रदेव राय, यूडी मिंज, विनय जायसवाल, गुलाब कमरो, गुरुदयाल बंजारे, पुरुषोत्तम कंवर, कुंवर निषाद, चिंतामणि महाराज, भुनेश्वर बघेल, आशीष छाबड़ा, लक्ष्मी ध्रुव, रश्मि सिंह और शकुन्तला साहू शामिल हैं.

इसके अलावा मंत्री अमरजीत भगत, शिव डहरिया समेत कई मंत्री वहां पहले से मौजूद हैं. हालांकि विधायकों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उनकी मुलाकात किससे होनी है और इस बैठक में किस मुद्दे पर चर्चा होगी.

Last Updated : Aug 27, 2021, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.