ETV Bharat / state

मोर महापौर मोर द्वार से खत्म होगी रायपुरवासियों की समस्या, मोर रायपुर एप भी हुआ लॉन्च !

रायपुर नगर निगम ने अब लोगों की समस्याओं को जल्द निपटाने के लिए बड़ी योजना शुरू की है. इस योजना का नाम है मोर महापौर मोर द्वार (mor Mahapaur Mor Dwar program). इस योजना के तहत रायपुर वासियों की उनकी समस्याओ को निपटारा ऑन द स्पॉट मिल सकेगा. इसके अलावा रायपुर नगर निगम की तरफ से मोर रायपुर एप लॉन्च (Aijaz Dhebar launched mor raipur app) किया गया है. जिसके तहत घर बैठे एक क्लिक में लोगों को कई तरह की सेवाएं मिल पाएंगी.

Raipur Municipal Corporation latest news
मोर महापौर मोर द्धार
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 11:20 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 11:55 AM IST

रायपुर: नगर निगम रायपुर द्वारा नागरिकों को सुविधा देने के लिए मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि यह कार्यक्रम 27 जून से 1 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने पत्रकार वार्ता के जरिए इस बात को (mor Mahapaur Mor Dwar program) रखा. उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके इसके लिए नगर निगम का अमला शहर के अलग अलग वार्डों में जाकर लोगों की शिकायत (more raipur app) दर्ज करेगा. इसके बाद मोर महापौर मोर द्धार के तहत इन समस्याओं का समाधान किया (Raipur Municipal Corporation latest news) जाएगा.



तत्काल होगा समस्या का निराकरण: महापौर एजाज ढेबर ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि "आम लोगों के जो काम रुके हुए हैं. उसे तत्काल किया जाएगा. आम नागरिकों के लिए इस कार्य को लेकर टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं. शिविर की तारीख के दौरान शिकायतकर्ता अपनी शिकायत 9111666201 और 93019 53201पर भी दर्ज करवा सकते हैं. नगर निगम महापौर के आदेश के बाद यह कार्यक्रम 27 जून को 11 बजे से शुरू होगा और अलग-अलग वार्डो में आयोजित किया जाएगा यह कार्यक्रम 1 अगस्त तक चलेगा (Aijaz Dhebar launched mor raipur app)".

ये भी पढ़ें: रायपुर में टुल्लू पंप से पानी चोरी का मामला: रायपुर नगर निगम ने जारी किया तुगलकी फरमान

27 जून से शुरू होगा कार्यक्रम: नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर 27 जून से 1 अगस्त तक लगातार लोगों के बीच जाएंगे. उनकी समस्याओं का समधान करेंगे.

मोर रायपुर एप किया गया लॉन्च: इंदौर और सूरत जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर रायपुर नगर निगम ने भी अब आम नागरिकों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सर्विस प्रोवाइडर की सुविधा लॉन्च की है. मोर रायपुर एप लॉन्च कर यह नई सर्विस शुरू की गई है. जिसमें एक क्लिक पर अलग-अलग कार्यों के लिए सर्विस प्रोवाइडर मौजूद रहेंगे. रायपुर शहर के गरीब लोगों को रोजगार भी मिल पाएगा.नगर निगम महापौर ने बताया कि लोगों को मोबाइल पर मोर रायपुर एप डाउनलोड करना होगा. यह मोबाइल एप्लीकेशन नगर निगम ने बनाया है. अब शहर के लोगों को बिजली के स्विच बनवाने हों या घर के पानी के नल में खराबी आ जाए. निगम के एप पर इन सर्विस से जुड़े लोग मिल जाएंगे और लोगों की समस्या का तुरंत हल निकल जाएगा.

मोर रायपुर एप किया गया लॉन्च
मोर रायपुर एप किया गया लॉन्च

ये भी पढ़ें: रायपुर में गंदगी फैलाने वालों को मिली ऐसी सजा कि..


एक क्लिक पर धोबी, इलेक्ट्रीशियन प्लम्बर जैसी सुविधा उपलब्ध होगी: महापौर ने बताया कि "जिस तरह से अन्य एप के माध्यम से लोगों को सेवाएं मिलती है ठीक उसी तरह इससे उन्हें सेवाएं मिलेंगी. इस ऐप के जरिए लोग अपने घर में इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, धोबी , कंप्यूटर ऑपरेटर जैसी सुविधा प्राप्त कर पाएंगे. महापौर ने बताया कि वर्तमान में नागरिकों को सुविधा देने के लिए सिर्फ जोन चार के 42 सर्विस प्रोवाइडर के साथ यह सुविधा शुरू की जा रही (more raipur app) है".

एक क्लिक में ये सुविधाएं मिलेंगी:

  1. इलेक्ट्रीशियन
  2. प्लम्बर
  3. ब्यूटी पार्लर
  4. मेंहदी डिजाइनर
  5. नर्स
  6. कुक - खाना बनाने वाला
  7. साइकिल रिपेयरिंग
  8. ड्राइवर
  9. कपड़े सिलाई वाले
  10. सैलून
  11. कम्प्यूटर ऑपरेटर
  12. सिक्योरिटी गॉर्ड
  13. ताला-चाबी रिपेयरिंग
  14. फोटोग्राफर
  15. धोबी


यह सुविधा अन्य जोन में भी होगी लागू: नगर निगम द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप सर्विस प्रोवाइडर की सुविधा मोर रायपुर एप में उपलब्ध कराई जा रही है. महापौर ने बताया कि अभी सिर्फ जोन 4 के 7 वार्डों के लोगों को यह सुविधा मिलेगी. उसके बाद आने वाले दिनों में इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा.इस योजना से बेरोजगार लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा.


बेरोजगार करवा पाएंगे रजिस्ट्रेशन:महापौर ने बताया कि इस मोबाइल एप के जरिए ऐसे लोग जो बेरोजगार हैं, और जिन्हें काम आता है वह नगर निगम रायपुर से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं और इस सर्विस प्रोवाइडर सुविधा से जुड़ सकते हैं. शुरू के तीन महीने इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया गया है. फिर इसका रायपुर नगर निगम के अन्य इलाकों में विस्तार होगा.

रायपुर: नगर निगम रायपुर द्वारा नागरिकों को सुविधा देने के लिए मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि यह कार्यक्रम 27 जून से 1 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने पत्रकार वार्ता के जरिए इस बात को (mor Mahapaur Mor Dwar program) रखा. उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके इसके लिए नगर निगम का अमला शहर के अलग अलग वार्डों में जाकर लोगों की शिकायत (more raipur app) दर्ज करेगा. इसके बाद मोर महापौर मोर द्धार के तहत इन समस्याओं का समाधान किया (Raipur Municipal Corporation latest news) जाएगा.



तत्काल होगा समस्या का निराकरण: महापौर एजाज ढेबर ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि "आम लोगों के जो काम रुके हुए हैं. उसे तत्काल किया जाएगा. आम नागरिकों के लिए इस कार्य को लेकर टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं. शिविर की तारीख के दौरान शिकायतकर्ता अपनी शिकायत 9111666201 और 93019 53201पर भी दर्ज करवा सकते हैं. नगर निगम महापौर के आदेश के बाद यह कार्यक्रम 27 जून को 11 बजे से शुरू होगा और अलग-अलग वार्डो में आयोजित किया जाएगा यह कार्यक्रम 1 अगस्त तक चलेगा (Aijaz Dhebar launched mor raipur app)".

ये भी पढ़ें: रायपुर में टुल्लू पंप से पानी चोरी का मामला: रायपुर नगर निगम ने जारी किया तुगलकी फरमान

27 जून से शुरू होगा कार्यक्रम: नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर 27 जून से 1 अगस्त तक लगातार लोगों के बीच जाएंगे. उनकी समस्याओं का समधान करेंगे.

मोर रायपुर एप किया गया लॉन्च: इंदौर और सूरत जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर रायपुर नगर निगम ने भी अब आम नागरिकों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सर्विस प्रोवाइडर की सुविधा लॉन्च की है. मोर रायपुर एप लॉन्च कर यह नई सर्विस शुरू की गई है. जिसमें एक क्लिक पर अलग-अलग कार्यों के लिए सर्विस प्रोवाइडर मौजूद रहेंगे. रायपुर शहर के गरीब लोगों को रोजगार भी मिल पाएगा.नगर निगम महापौर ने बताया कि लोगों को मोबाइल पर मोर रायपुर एप डाउनलोड करना होगा. यह मोबाइल एप्लीकेशन नगर निगम ने बनाया है. अब शहर के लोगों को बिजली के स्विच बनवाने हों या घर के पानी के नल में खराबी आ जाए. निगम के एप पर इन सर्विस से जुड़े लोग मिल जाएंगे और लोगों की समस्या का तुरंत हल निकल जाएगा.

मोर रायपुर एप किया गया लॉन्च
मोर रायपुर एप किया गया लॉन्च

ये भी पढ़ें: रायपुर में गंदगी फैलाने वालों को मिली ऐसी सजा कि..


एक क्लिक पर धोबी, इलेक्ट्रीशियन प्लम्बर जैसी सुविधा उपलब्ध होगी: महापौर ने बताया कि "जिस तरह से अन्य एप के माध्यम से लोगों को सेवाएं मिलती है ठीक उसी तरह इससे उन्हें सेवाएं मिलेंगी. इस ऐप के जरिए लोग अपने घर में इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, धोबी , कंप्यूटर ऑपरेटर जैसी सुविधा प्राप्त कर पाएंगे. महापौर ने बताया कि वर्तमान में नागरिकों को सुविधा देने के लिए सिर्फ जोन चार के 42 सर्विस प्रोवाइडर के साथ यह सुविधा शुरू की जा रही (more raipur app) है".

एक क्लिक में ये सुविधाएं मिलेंगी:

  1. इलेक्ट्रीशियन
  2. प्लम्बर
  3. ब्यूटी पार्लर
  4. मेंहदी डिजाइनर
  5. नर्स
  6. कुक - खाना बनाने वाला
  7. साइकिल रिपेयरिंग
  8. ड्राइवर
  9. कपड़े सिलाई वाले
  10. सैलून
  11. कम्प्यूटर ऑपरेटर
  12. सिक्योरिटी गॉर्ड
  13. ताला-चाबी रिपेयरिंग
  14. फोटोग्राफर
  15. धोबी


यह सुविधा अन्य जोन में भी होगी लागू: नगर निगम द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप सर्विस प्रोवाइडर की सुविधा मोर रायपुर एप में उपलब्ध कराई जा रही है. महापौर ने बताया कि अभी सिर्फ जोन 4 के 7 वार्डों के लोगों को यह सुविधा मिलेगी. उसके बाद आने वाले दिनों में इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा.इस योजना से बेरोजगार लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा.


बेरोजगार करवा पाएंगे रजिस्ट्रेशन:महापौर ने बताया कि इस मोबाइल एप के जरिए ऐसे लोग जो बेरोजगार हैं, और जिन्हें काम आता है वह नगर निगम रायपुर से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं और इस सर्विस प्रोवाइडर सुविधा से जुड़ सकते हैं. शुरू के तीन महीने इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया गया है. फिर इसका रायपुर नगर निगम के अन्य इलाकों में विस्तार होगा.

Last Updated : Jun 22, 2022, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.