रायपुर : बस्तर सांसद दीपक बैज के बयान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दीपक बैज अब सांसद हो गए हैं. उनको क्या बोलना है, क्या नहीं बोलना है. मुझे नहीं पता, पर किसी भी बात का कहने से पहले कोई विवेक होना चाहिए. अब तो सरकार को 2 साल से ज्यादा समय हो गया है. वैसे भी वह दिल्ली की राजनीति की ओर बढ़ रहे हैं, उनको तो इतनी समझ होनी चाहिए.
पढ़ें- 'झीरम हमले में तत्कालीन मुख्यमंत्री और मंत्रियों का हाथ'
'गलत बात का समर्थन करना भी गलत'
बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद दीपक बैज के बयान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन पर भी कहा है कि किसी भी गलत बात का समर्थन करना भी गलत है. गलत चीजों का समर्थन करने से आप भी गलतियों को बढ़ावा देते हैं. वैसे भी प्रदेश के बड़े पद में बैठने के बाद भी इस तरह का बयान देना शोभा नहीं देता है. अपने पद के हिसाब से बयान देना सही होता है.
पढ़ें- RSS नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक: सांसद दीपक बैज
'आरएसएस की ताकत से डर रहे कांग्रेस नेता'
बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल की ओर से आरएसएस को लेकर दिए गए बयान को लेकर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि RSS एक सामाजिक सांस्कृतिक संगठन है. RSS एक बड़ी ताकत है जो देश विरोधी तत्व है. जिनको भारत माता की जय का नारा लगाने से डर लगता है. आरएसएस एक विचार को लेकर चल रही है और देश के लोग उस विचार को अपना रहे हैं. जो इस विचार के विरोधी हैं. वैसे लोग RSS के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं. अब कांग्रेस नेताओं के पास भारतीय जनता पार्टी के लिए बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है तो वह आरएसएस के खिलाफ कुछ भी बयान देते रहते हैं.