रायपुर: राजधानी के टिकरापारा में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने दो नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में हत्या की आशंका जता रही थी.
जानकारी के मुताबिक नाबालिगों ने मामूली बात पर 5 लोगों के परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी थी. इसमें झोपड़ी में मौजूद पति, पत्नी, दो बच्चियों समेत एक वृद्धा की मौत हो गई.मामले की जांच के दौरान दोनों नाबालिग आरोपियों को दोषी पाया गया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
हादसे में पांच लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि घटना के दिन दोनों नाबालिग झोपड़ी के पास बीड़ी पी रहे थे. ये देख कर सुजीत दीप ने उन्हें बीड़ी पीने से मना किया. पहले तो नाबालिक वहां से चले गए लेकिन फिर दोनों वापस आए और झोपड़ी में आग लगा दी. जिसमें जलकर पांच लोगों की मौत हो गई.
इलाज के दौरान मौत
हादसे में झुलसे सभी लोगों को डीकेएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो गई थी.