रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक बार फिर लॉकडाउन किया गया है, जिसमें रायपुर भी शामिल है. इन जिलों में 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. जिस तेजी से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, उसके मद्देनजर सरकार और प्रशासन ने यह फैसला लिया है. लॉकडाउन को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि पहले भी कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन जरूरी था और अभी भी लॉकडाउन जरूरी है. वे इस फैसले का समर्थन करते हैं.
बता दें, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही थी. जिसके बाद सरकार को यह फैसला लेना पड़ा. छत्तीसगढ़ में 21 जुलाई तक की स्थिति में 5731 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें से कुल 4114 मरीजों के ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. साथ ही 1,588 से ज्यादा मरीजों का अभी इलाज जारी है. वहीं इस महामारी के चलते अब तक 29 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
इन जिलों में लॉकडाउन
- रायपुर में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा.
- कोरबा में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन.
- बेमेतरा जिले में 22 जुलाई से 4 अगस्त तक लॉकडाउन है.
- मुंगेली में भी 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन.
- दंतेवाड़ा में आज रात 12 बजे से लॉकडाउन.
- अंबिकापुर में 22 जुलाई से लॉकडाउन.
- बलौदाबाजार में 22 जुलाई से 28 जुलाई रात तक लॉकडाउन.
- दुर्ग जिले में 23 जुलाई से 29 जुलाई तक लॉकडाउन.
- जगदलपुर में 23 जुलाई से लॉकडाउन का फैसला.
- राजनांदगांव में 23 जुलाई रात से 29 जुलाई तक लॉकडाउन का फैसला.
- बिलासपुर में 23 जुलाई से लॉकडाउन का फैसला.
- जांजगीर-चांपा में 24 जुलाई से लॉकडाउन.
- रायगढ़ और जशपुर में 22 जुलाई से आंशिक लॉकडाउन