ETV Bharat / state

प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 12:14 PM IST

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने संभावना जताई है. राजधानी में बारिश की बात की जाए, तो मानसून शुरू होने के बाद सप्ताह में एक या 2 दिन कुछ देर के लिए बारिश जरूर हो रही थी, लेकिन उसके बाद बारिश के बंद होने के साथ ही उमस भरी गर्मी का एहसास होने लगा.

rainfall
बारिश

रायपुर: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. कई जगह पर गरज-चमक के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं. वहीं एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है. राजधानी में बारिश की बात की जाए, तो मानसून शुरू होने के बाद सप्ताह में एक या 2 दिन कुछ देर के लिए बरसात जरूर हो रही थी, लेकिन उसके बाद बारिश के बंद होने के साथ ही उमस भरी गर्मी का एहसास होने लगा.

जून में हुई थी झमाझम बारिश

छत्तीसगढ़ में मानसून 11 जून को आ चुका था. राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में 21 से 23 जून तक तेज बारिश होने के बाद मानसून पर ब्रेक जैसी स्थिति बन गई. जिसके कारण राजधानी में अभी भी उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.

पढ़ें- WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बारिश का अनुमान, कई जगह का बढ़ा तापमान

मानसून द्रोणिका के कारण हो सकती है बारिश

मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर अमृतसर, लुधियाना, मेरठ, बरेली, गोरखपुर, भागलपुर और पूर्वी छोर हिमालय की तराई में स्थित है. जिसके प्रभाव से प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

मानसून पर लग गया था ब्रेक

शुरुआती दिनों में बारिश होने के बाद मानसून पर ब्रेक लग गया था, जिस वजह से राजधानी में दिनभर बादल तो छाए रहते थे, लेकिन इसके बाद भी बारिश नहीं होती थी. पिछले 1 हफ्ते से राजधानी में हर दूसरे दिन बारिश हो रही है, जिससे यहां का मौसम काफी सुहाना हो गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

21 जुलाई का तापमान

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर32°C24°C
बिलासपुर32°C26°C
दुर्ग32°C22°C
अंबिकापुर30°C24°C
कोरबा32°C26°C
बस्तर29°C23°C
रायगढ़32°C26°C
बलौदाबाजार32°C26°C
राजनांदगांव32°C22°C
जशपुर28°C23°C
धमतरी32°C26°C
महासमुंद32°C26°C

रायपुर: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. कई जगह पर गरज-चमक के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं. वहीं एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है. राजधानी में बारिश की बात की जाए, तो मानसून शुरू होने के बाद सप्ताह में एक या 2 दिन कुछ देर के लिए बरसात जरूर हो रही थी, लेकिन उसके बाद बारिश के बंद होने के साथ ही उमस भरी गर्मी का एहसास होने लगा.

जून में हुई थी झमाझम बारिश

छत्तीसगढ़ में मानसून 11 जून को आ चुका था. राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में 21 से 23 जून तक तेज बारिश होने के बाद मानसून पर ब्रेक जैसी स्थिति बन गई. जिसके कारण राजधानी में अभी भी उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.

पढ़ें- WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बारिश का अनुमान, कई जगह का बढ़ा तापमान

मानसून द्रोणिका के कारण हो सकती है बारिश

मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर अमृतसर, लुधियाना, मेरठ, बरेली, गोरखपुर, भागलपुर और पूर्वी छोर हिमालय की तराई में स्थित है. जिसके प्रभाव से प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

मानसून पर लग गया था ब्रेक

शुरुआती दिनों में बारिश होने के बाद मानसून पर ब्रेक लग गया था, जिस वजह से राजधानी में दिनभर बादल तो छाए रहते थे, लेकिन इसके बाद भी बारिश नहीं होती थी. पिछले 1 हफ्ते से राजधानी में हर दूसरे दिन बारिश हो रही है, जिससे यहां का मौसम काफी सुहाना हो गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

21 जुलाई का तापमान

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर32°C24°C
बिलासपुर32°C26°C
दुर्ग32°C22°C
अंबिकापुर30°C24°C
कोरबा32°C26°C
बस्तर29°C23°C
रायगढ़32°C26°C
बलौदाबाजार32°C26°C
राजनांदगांव32°C22°C
जशपुर28°C23°C
धमतरी32°C26°C
महासमुंद32°C26°C
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.