रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. बारिश की वजह से प्रदेश के अधिकांश जिलो में पारा गिर गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में रायपुर में बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने शहर में अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है. चक्रीय चक्रवाती घेरा और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. बता दें राजधानी रायपुर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.