ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में यास का प्रभाव, मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए 48 घंटे का यलो अलर्ट जारी किया - छत्तीसगढ़ का मौसम

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ (Meteorological Department) में 7 जिलों के लिए 48 घंटे का येलो अलर्ट ( yellow alert) जारी किया है. बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, महासमुंद के मौसम में बदलाव की संभावना है. चक्रवात यास का प्रभाव भी 4 जिलों में दिखेगा.

Meteorological Department issued 48-hour yellow alert
छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी
author img

By

Published : May 26, 2021, 4:02 PM IST

रायपुर: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ (Meteorological Department) में 7 जिलों के लिए 48 घंटे का येलो अलर्ट ( yellow alert) जारी किया है. मौसम विभाग ने इन जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है. प्रदेश के बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, महासमुंद में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है.बंगाल की खाड़ी में स्थित अति प्रबल चक्रवात के कारण प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है. इस वजह से प्रदेश में काफी तेज हवाएं भी चल रही है.

28 मई को बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में हवा की गति अधिक होने के कारण अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. लेकिन 28 मई से प्रदेश के उत्तरी भाग के तापमान में लगातार गिरावट होने की संभावना है.

हाई अलर्ट : ओडिशा में यास का विकराल रूप, भारी बारिश और तेज हवाएं

मानसून के लिए बन रही है स्थिति

मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि, दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होने के साथ ही मंगलवार से नौतपा प्रारंभ हो गया है. पंडितों के अनुसार 4 महीने की बारिश में इस नक्षत्र का विशेष महत्व है. सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही सूर्य का ताप बढ़ जाता है इसलिए यह मान्यता है कि रोहिणी नक्षत्र खूब तपेगा तो अच्छी बारिश होने का संकेत है. लेकिन जिस तरह से चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल रहा है ऐसी स्थिति में रोहिणी नक्षत्र में नरम-गरम मौसम रहने की संभावना है.

चक्रवात यास का प्रभाव भी दिखेगा

चक्रवात यास मंगलवार की शाम को भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया. ओडिशा, पश्चिम बंगाल सरकार इस चक्रवाती तूफान को लेकर सतर्क हैं. दोनों राज्य हाई अलर्ट मोड पर हैं. ओडिशा छत्तीसगढ़ की सीमा से लगता है. यास का थोड़ा प्रभाव छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भी पड़ेगा. महासमुंद,गरियाबंद,जशपुर और जगदलपुर इन जिलों में शामिल हैं.

रायपुर: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ (Meteorological Department) में 7 जिलों के लिए 48 घंटे का येलो अलर्ट ( yellow alert) जारी किया है. मौसम विभाग ने इन जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है. प्रदेश के बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, महासमुंद में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है.बंगाल की खाड़ी में स्थित अति प्रबल चक्रवात के कारण प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है. इस वजह से प्रदेश में काफी तेज हवाएं भी चल रही है.

28 मई को बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में हवा की गति अधिक होने के कारण अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. लेकिन 28 मई से प्रदेश के उत्तरी भाग के तापमान में लगातार गिरावट होने की संभावना है.

हाई अलर्ट : ओडिशा में यास का विकराल रूप, भारी बारिश और तेज हवाएं

मानसून के लिए बन रही है स्थिति

मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि, दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होने के साथ ही मंगलवार से नौतपा प्रारंभ हो गया है. पंडितों के अनुसार 4 महीने की बारिश में इस नक्षत्र का विशेष महत्व है. सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही सूर्य का ताप बढ़ जाता है इसलिए यह मान्यता है कि रोहिणी नक्षत्र खूब तपेगा तो अच्छी बारिश होने का संकेत है. लेकिन जिस तरह से चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल रहा है ऐसी स्थिति में रोहिणी नक्षत्र में नरम-गरम मौसम रहने की संभावना है.

चक्रवात यास का प्रभाव भी दिखेगा

चक्रवात यास मंगलवार की शाम को भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया. ओडिशा, पश्चिम बंगाल सरकार इस चक्रवाती तूफान को लेकर सतर्क हैं. दोनों राज्य हाई अलर्ट मोड पर हैं. ओडिशा छत्तीसगढ़ की सीमा से लगता है. यास का थोड़ा प्रभाव छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भी पड़ेगा. महासमुंद,गरियाबंद,जशपुर और जगदलपुर इन जिलों में शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.