रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2021-22 का बजट पेश किया. बजट में भूपेश बघेल ने प्रदेश में छत्तीसगढ़ी कला शिल्प, वनोपज, कृषि और अन्य सभी प्रकार के उत्पादों और व्यंजनों की स्थापना के लिए बजट पेश किया. एक ही छत के नीचे सभी सामानों को उपलब्ध कराने के लिए सी मार्ट स्टोर की स्थापना की जाएगी. व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बजट का स्वागत किया है.
यह बजट जनता के साथ धोखा, सरगुजा को कुछ नहीं मिला: रेणुका सिंह
हस्तशिल्प और छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाने वाली समूह की महिलाओं ने भी बजट का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सी-मार्ट स्टोर की स्थापना से लोगों को रोजगार मिलेगा. स्थायी रूप से उनको एक बाजार भी मिलेगा. छत्तीसगढ़ी व्यंजन को प्रोत्साहन मिलेगा. इसकी एक अलग पहचान बनेगी.
GST राशि में कटौती से राज्य का हुआ नुकसान : सीएम
सी-मार्ट स्टोर की स्थापना से लोगों को मिलेगा रोजगार
छत्तीसगढ़ में सी-मार्ट स्टोर की स्थापना को लेकर हस्तशिल्प से जुड़े बुनकरों ने भी बजट को सराहा. उन्होंने कहा कि रोजगार मिलने के साथ ही बुनकरों को स्थायी दुकान भी मिलेगा. इससे बुनकरों का व्यवसाय आगे बढ़ेगा. परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.