रायपुर: 16 नवंबर को मंगल ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति माना जाता है. मंगल साहस पराक्रम भूमि अग्नि और एनर्जी के ग्रह माने जाते हैं. मंगल ग्रह राशि परिवर्तन कर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल ग्रह का वृश्चिक राशि में परिवर्तन होने से कुछ राशि वालों को इसका लाभ मिलने वाला है और कुछ राशि वालों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है.
मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी है मंगल: मंगल ग्रह अब तक तुला राशि में था. 16 नवंबर को मंगल ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहा है. जब भी कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो इसका सबसे ज्यादा असर जीवों के साथ ही संसार पर होता है. मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी माना जाता है.
ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से जानते हैं मंगल का वृश्चिक राशि में प्रवेश से क्या प्रभाव पड़ेगा.
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए मंगल अष्टम होगा. इससे विवाद, परेशानी, थोड़ी चिंता बढ़ेगी. ऐसे में हनुमान जी की पूजा आराधना करना अच्छा होगा. वृषभ राशि: वृषभ राशि में सातवें स्थान पर मंगल होने से अच्छे दोस्त मिलेंगे और दोस्तों से अच्छा सहयोग मिलेगा. मंगल का वृश्चिक राशि में प्रवेश होने से वृषभ राशि वाले जातकों के लिए सुखद रहने वाला है. जिनकी शादी नहीं हुई है या जो अकेले हैं. उनके जीवन में कुछ बड़े चेंजेस देखने को मिल सकते हैं.
मिथुन राशि: राशि परिवर्तन करने के बाद मंगल इस दौरान छठवें स्थान पर होगा. ऐसे में मिथुन राशि वाले जातकों के लिए ऋण, रोग, शत्रुता बढ़ेगी. कॉम्पटीशन बढ़ सकत है. चिंता हो सकती है.
कर्क राशि: कर्क राशि में मंगल पांचवें स्थान पर रहेंगे. बॉस के साथ थोड़े रिलेशनशिप गड़बड़ हो सकते हैं. संतान को लेकर कुछ अच्छी खबरें मिल सकती हैं. कर्क राशि वालों को वर्कप्लेस में सावधान रहने की जरूरत है.
सिंह राशि: सिंह राशि में मंगल चौथे स्थान पर स्वग्रही होकर बैठे हैं. भूमि, वाहन मकान के योग बनेंगे. सत्ता और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ने वाली है. सिंह राशि वाले जातक के लिए भी मंगल का परिवर्तन काफी फायदेमंद रहेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी.
कन्या राशि: इस राशि में भी मंगल के ट्रांजिट का असर पड़ेगा. तीसरे स्थान पर मंगल रहेगा. आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. कन्या राशि वाले जातकों के लिए मंगल अच्छा रहने वाला है. विचारों और शरीर में तेजी आएगी.
तुला राशि: अभी तक मंगल तुला राशि में विराजमान है, लेकिन 16 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. लाइफ पार्टनर और दोस्तों के साथ रिलेशन थोड़े गड़बड़ हो सकते हैं. तुला राशि वालों को थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत पड़ेगी. गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें. संपत्ति खरीदने के भी योग बन रहे हैं.
व़श्चिक राशि: 12 राशियों में सबसे ज्यादा फायदा वृश्चिक राशि के जातकों को होने वाला है. यहां पर मंगल स्वग्रही होकर बैठे हैं. इमोशनली और फिजिकल फिटनेस बढ़ेगा. बेहतर परिणाम पाने की अपेक्षा कर सकते हैं.
धनु राशि: 12 राशियों में मेष राशि और धनु राशि को बड़ी परेशानी आ सरकी है. हानि, चिंता और परेशानी बढ़ सकती है. संतान को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. सेहत को लेकर भी चिंता हो सकती हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत ही आ सकती हैं.
मकर राशि: भूमि वाहन मकान के योग बनेंगे. आय की स्थिति अच्छी होगी और ज्यादा अच्छे से परफॉर्म कर सकेंगे. हनुमान जी का दर्शन करने से लाभ मिलेगा.
कुंभ राशि: मंगल दशम स्थान में होने से कुंभ राशि वाले जातकों को ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है. राज्य सत्ता से भी लाभ मिल सकता है. गरिमा बढ़ने वाली है.
मीन राशि: मंगल भाग्य स्थान पर होने से मीन राशि वाले जातक को आध्यात्मिकता बढ़ेगी. आध्यात्मिक कार्यों में खर्च बढ़ेगा. कुछ संपत्ति का लाभ भी मिल सकता है. कुछ यात्राएं भी हो सकती हैं.