ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर, मल्लिकार्जुन खड़गे के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल - आदिवासी नृत्य महोत्सव

mallikarjun kharge oath ceremony संगठन चुनाव के जरिए निर्वाचित हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार 26 अक्टूबर को विधिवत तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे का पदभार ग्रहण समारोह एआईसीसी मुख्यालय में बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए हैं.

Congress President Mallikarjun Kharge
26 अक्टूबर को मल्लिकार्जुन खड़गे लेंगे शपथ
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 10:48 PM IST

रायपुर: 26 अक्टूबर दिन बुधवार को मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के अध्यक्ष (Congress President Mallikarjun Kharge) पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हिस्सा लेंगे. इसके लिए सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए हैं. सीएम के साथ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी दिल्ली गए हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे पहले ऐसे व्यक्ति होंगे, जो 24 साल के बाद गैर गांधी परिवार से इस पद की कमान संभालने जा रहे हैं.

सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर रवाना

कहां होगा शपथ ग्रहण समारोह : मिली जानकारी के अनुसार इस पदभार ग्रहण समारोह में कांग्रेस की निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई शीर्ष नेता शामिल होंगे. पदभार ग्रहण समारोह एआईसीसी मुख्यालय में बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा.


ये भी पढ़ें -कांग्रेस अध्यक्ष चुनावः यूपी में मल्लिकार्जुन खड़गे 1194 वोट तो थरूर मिले सिर्फ 22 वोट


24 साल बाद गैर कांग्रेसी बना अध्यक्ष : बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर दोनों उम्मीदवार थे. लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7897 वोट प्राप्त कर इस पद को अपने नाम कर लिया. इस चुनाव में करीबन 9385 कांग्रेस डेलिगेट्स ने वोट डाले थे. जिसमे से शशि थरूर को 1072 वोट मिले और खड़गे को 7897 वोट प्राप्त हुए. इस चुनाव के नतीजे आने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने गांधी परिवार के 24 साल का रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

खड़गे के शपथ ग्रहण में शामिल होने दिल्ली हुए रवाना: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली के रवाना हुए. दिल्ली जाने से पहले सीएम ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा की. सीएम बघेल ने बताया कि "कल हमारे नव निर्वाचित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पदभार ग्रहण करेंगे. वहां मुझे भी उपस्थित होना है. मुझे आदेश हुआ है, इसलिए आज दिल्ली जा रहा हूं. उसके बाद कल रायपुर जल्दी आऊंगा और गोवर्धन पूजा के अलग अलग आयोजन में शामिल होना है."

1 नवंबर से राज्योत्सव 2022 का आगाज: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि "1 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्योत्सव 2022 कार्यक्रम का आगाज होगा. उसी के साथ राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का भी आयोजन होगा. इस बार लगभग 1500 कलाकार आएंगे, जिसमें हमारे देश के 1400 कलाकार है और 100 कलाकार विदेश से आएंगे. इस बार आदिवासी नृत्य महोत्सव में कुल 7 देशों के कलाकार शामिल होंगे.

रायपुर: 26 अक्टूबर दिन बुधवार को मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के अध्यक्ष (Congress President Mallikarjun Kharge) पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हिस्सा लेंगे. इसके लिए सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए हैं. सीएम के साथ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी दिल्ली गए हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे पहले ऐसे व्यक्ति होंगे, जो 24 साल के बाद गैर गांधी परिवार से इस पद की कमान संभालने जा रहे हैं.

सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर रवाना

कहां होगा शपथ ग्रहण समारोह : मिली जानकारी के अनुसार इस पदभार ग्रहण समारोह में कांग्रेस की निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई शीर्ष नेता शामिल होंगे. पदभार ग्रहण समारोह एआईसीसी मुख्यालय में बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा.


ये भी पढ़ें -कांग्रेस अध्यक्ष चुनावः यूपी में मल्लिकार्जुन खड़गे 1194 वोट तो थरूर मिले सिर्फ 22 वोट


24 साल बाद गैर कांग्रेसी बना अध्यक्ष : बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर दोनों उम्मीदवार थे. लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7897 वोट प्राप्त कर इस पद को अपने नाम कर लिया. इस चुनाव में करीबन 9385 कांग्रेस डेलिगेट्स ने वोट डाले थे. जिसमे से शशि थरूर को 1072 वोट मिले और खड़गे को 7897 वोट प्राप्त हुए. इस चुनाव के नतीजे आने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने गांधी परिवार के 24 साल का रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

खड़गे के शपथ ग्रहण में शामिल होने दिल्ली हुए रवाना: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली के रवाना हुए. दिल्ली जाने से पहले सीएम ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा की. सीएम बघेल ने बताया कि "कल हमारे नव निर्वाचित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पदभार ग्रहण करेंगे. वहां मुझे भी उपस्थित होना है. मुझे आदेश हुआ है, इसलिए आज दिल्ली जा रहा हूं. उसके बाद कल रायपुर जल्दी आऊंगा और गोवर्धन पूजा के अलग अलग आयोजन में शामिल होना है."

1 नवंबर से राज्योत्सव 2022 का आगाज: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि "1 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्योत्सव 2022 कार्यक्रम का आगाज होगा. उसी के साथ राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का भी आयोजन होगा. इस बार लगभग 1500 कलाकार आएंगे, जिसमें हमारे देश के 1400 कलाकार है और 100 कलाकार विदेश से आएंगे. इस बार आदिवासी नृत्य महोत्सव में कुल 7 देशों के कलाकार शामिल होंगे.

Last Updated : Oct 25, 2022, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.