रायपुर: हालिया पद्मश्री से सम्मानित बॉलीबुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (bollywood actress kangana ranaut) के एक विवादित बयान ने खलबली मचा दी है. जिसके बाद से उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में रायपुर में भी महिला कांग्रेस शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंची. साथ ही कंगना रनौत से पद्मश्री वापस करने की मांग भी की. महिला कांग्रेस कार्यकर्ता इस मामले की शिकायत दर्ज कराने कोतवाली पहुंची.
कंगना क्या दिया था बयान
भारत 1947 में आजाद हुआ था लेकिन 'कंगना रनौत ने कहा कि देश को आजादी भीख में मिली है. जिसके बाद से ही उनके खिलाफ प्रदर्शन और कार्रवाई की मांग तेजी से हो रही हैं. साथ ही फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत से पद्मश्री वापस लेने की मांग भी जा रही है. हालांकि अपने विवादित बयान पर अब कंगना रनौत ने सफाई पेश की है और कहा है कि कोई यह बता दे कि 1947 में कौन सा स्वतंत्रता संग्राम हुआ था तो मैं पद्मश्री वापस कर दूंगी'