रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने महकमे के अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग में हालात की समीक्षा की गई. सिंहदेव ने कहा कि अगर हालात बिगड़े तो प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति बन सकती है. दुर्ग जिले पर खासकर फोकस रहा. यहां हर रोज सबसे ज्यादा मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं. शहर के कई इलाके कंटेनमेंट जोन में तब्दील हो गए हैं.
अभी प्रदेश में नहीं होगा लॉकडाउन
स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रैक्टिकल रूप से लॉकडाउन पूरी दुनिया में पहले भी हो चुका है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन आज भी हो सकता है लेकिन पूरी दुनिया ने यह अनुभव किया है कि यह हल नहीं है. बहुत गंभीर स्थिति में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. दुर्ग में पॉजिटिविटी 45.94 यानी हर दो व्यक्ति में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है. लेकिन कल कोरोना टेस्ट कम हुए थे इसलिए अगर आगे स्थिति गंभीर होगी तो सरकार लॉकडाउन के बारे में जरूर सोचेगी. लेकिन दुर्ग में अभी भी स्थिति गंभीर है. दुर्ग में इस वक़्त पॉजिटिविटी रेट 30% है.
रायपुर के दो और इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े
छत्तीसगढ़ में होली के दिन 1,423 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 419 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 20,181 हो गई है. सोमवार को कोरोना से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया. होली होने की वजह से टेस्ट कम हुए हैं. होली के ठीक एक दिन पहले 2153 कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी.