रायपुरः भारतीय सेना में 34 साल सेवा देने के बाद सूबेदार मेजर के पद से सेवा निवृत्त होकर घर लौट रहे जवान गोवर्धन का जोरदार स्वागत की तैयारी है. नवापारा नगरवासी रिटायर्ड जवान का स्वागत करेंगे. अभनपुर के पास नवापारा नगर के सपूत गोवर्धन सूबेदार मेजर के पद से सेवा निवृत्त होकर अपने गृह नगर पहुंच रहे हैं. जवान की स्वागत में जुटे लोगों ने बताया कि कई उनके बचपन के सहपाठी हैं.
जशपुर में प्राचार्य और शिक्षकों ने किया बच्चों का स्वागत
स्वागत की तैयारी में जुटे स्थानीय
स्वागत की तैयारी में जुटे दोस्त और स्थानीय लोगों ने बताया कि मेजर गोवर्धन ने देश के लिए अपना पूरा जीवन सीमा पर बिताया है. उनकी सेवा देश के लिए सराहनीय है. उनके समर्पण को देखते हुए लोग एक जगह इक्कट्ठा होकर रिटायर्ड जवान का स्वागत करेंगे. लोगों ने बताया सोशल मीडिया में उनका शानदार विदाई समारोह देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. स्वागत की तैयारी में जुटे लोगों ने कहा कि सेना के तरह स्वागत समारोह तो नहीं किया जा सकता है, लेकिन आत्मीयता के साथ स्वागत समारोह रखा गया है.
दीनदयाल चौक पर आयोजित होगा कार्यक्रम
जवान के स्वागत में जुटे राजीव बोथरा, प्रवीण देवांगन, संजय बंगानी ने बताया कि मेजर गोवर्धन 28 फरवरी को सेना से रिटायर हुए हैं. वे नई दिल्ली से अपने घर वापस आ रहे हैं. उनके बचपन के सहपाठी मित्रगण उनके स्वागत की तैयारियों में पूरे जोश से लगे हुए हैं. वे बुधवार को सुबह 10:30 बजे नगर के दीनदयाल उपाध्याय चौक पहुंचेंगे, जहां उनके स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. बैंड बाजों और आतिशबाजी के साथ उनकी अगवानी की जाएगी. उसके बाद खुली जीप में बिठाकर एक रैली की शक्ल में सदर बाजार से सब्जी मार्केट, महावीर चौक होते हुए गांधी चौक तक जुलूस निकाला जाएगा.