रायपुर: नवरात्र पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. तो वहीं मुस्लिम भाई-बहन रमजान का पाक महीना मना रहे हैं. एक तरफ नवरात्र और रमजान के चलते बाजारों में तेजी बनी हुई है. लगातार सामानों की खरीदी बिक्री चल रही है. लेकिन दूसरी ओर रायपुर के शराब दुकानों में शराब की बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि रोजाना रायपुर में लगभग सवा चार करोड़ रुपए की शराब की बिक्री होती है. लेकिन नवरात्र और रमजान के चलते अब यहां शराब की बिक्री में लगभग 50 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
जानकारों का कहना है कि त्यौहार के मौके पर लोग मदिरा सेवन और अन्य तरह की चीजों का सेवन करने से बचते हैं. जिसके चलते यह गिरावट दर्ज की गई है. रायपुर जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि रायपुर जिले में रोजाना लगभग सवा चार करोड़ रुपए की शराब बिक्री होती थी. लेकिन नवरात्रि और रमजान के चलते लोगों द्वारा शराब का कम इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में यह बिक्री घटकर रोजाना जिले में ढाई करोड़ रुपए की रह गई है.
छत्तीसगढ़ में शराब के बोतल से निकला चायपत्ती का पानी! लोग बोले-90% बढ़ा दाम पर क्वालिटी घट गई
नवरात्रि और रमजान की शुरुआत 2 अप्रैल से हुई थी. 2 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल के आंकड़ों की बात करे तो शराब की बिक्री घटी है. एक नजर रायपुर के आंकड़ों पर
- 2 अप्रैल को 2 करोड़ 49लाख रुपये
- 3 अप्रैल को 2 करोड़ 50 लाख रुपये
- 4 अप्रैल को 2 करोड़ 44 लाख रुपये
- 5 अप्रैल को 2 करोड़ 48 लाख रुपये
- 6 अप्रैल को 2 करोड़ 51 लाख रुपये
- 7अप्रैल को 2 करोड़ 47 लाख रुपये
- 8 अप्रैल को 2 करोड़ 48लाख रुपये
- 9 अप्रैल को 2 करोड़ 51 लाख 25 हजार रुपये
इस दौरान 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक कुल रायपुर जिले में लगभग 19 करोड़ 88 लाख 35 हजार रुपए की शराब की बिक्री हुई है