छत्तीसगढ़ में बुधवार को 229 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,515 हो गई, एक्टिव केसों की संख्या 2831 है. बुधवार को प्रदेश में 2 और लोगों की मौत हुई है.
COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना से 2 और मौत, कुल 2,831 एक्टिव केस - कोरोना अपडेट
22:30 July 29
छत्तीसगढ़ में 229 नए कोरोना मरीजों की पहचान
-
COVID19 cases rise to 8515 with 229 new infections reported today. The numbers of active and recovered cases are 2831 and 5636 respectively.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/IIzRwQccgu
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">COVID19 cases rise to 8515 with 229 new infections reported today. The numbers of active and recovered cases are 2831 and 5636 respectively.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/IIzRwQccgu
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 29, 2020COVID19 cases rise to 8515 with 229 new infections reported today. The numbers of active and recovered cases are 2831 and 5636 respectively.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/IIzRwQccgu
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 29, 2020
12:19 July 29
PCC चीफ मोहन मरकाम ने कराया कोरोना टेस्ट, भाई-भाभी, भतीजे, PSC निकले हैं पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. कोरोना ने अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के घर पर भी हमला कर दिया है. जानकारी मिली है कि मोहन मरकाम के भाई, भाभी, भतीजे, PSO और कैंटीन वाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके साथ ही पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी कोरोना टेस्ट कराया है, जिसकी रिपोर्ट नहीं आई है. इस खबर के बाद कांग्रेस नेताओं में हलचल मच गई है.
09:16 July 29
रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की सूची जारी
प्रदेश के सभी 28 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए रेड, ऑरेंज और कंटेंनमेंट जोन की सूची तैयार की है. प्रदेश में 126 रेड जोन और 27 ऑरेंज जोन बनाया गया है. फिलहाल ग्रीन जोन में कोई ब्लॉक नहीं है.
07:57 July 29
बुधवार से 2 दिन तक खुलेंगी दुकानें
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं आज त्योहारों को देखते हुए किराना दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. इसके तहत बुधवार और गुरुवार को चार घंटे के लिए किराना दुकानों को खोला जाएगा.
सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक दुकानों को खोले जाने की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
06:06 July 29
COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना से 2 और मौत, कुल 2,831 एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार देर रात तक कोरोना संक्रमण के कुल 306 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 8 हजार 286 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो इस समय तक पूरे प्रदेश में कुल 2 हजार 801 मरीजों का इलाज जारी है.
रायपुर में अब तक कोरोना के 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी रायपुर में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार को 158 मरीजों की पहचान हुई है. राजधानी में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,381 हो गई है.
22:30 July 29
छत्तीसगढ़ में 229 नए कोरोना मरीजों की पहचान
-
COVID19 cases rise to 8515 with 229 new infections reported today. The numbers of active and recovered cases are 2831 and 5636 respectively.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/IIzRwQccgu
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">COVID19 cases rise to 8515 with 229 new infections reported today. The numbers of active and recovered cases are 2831 and 5636 respectively.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/IIzRwQccgu
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 29, 2020COVID19 cases rise to 8515 with 229 new infections reported today. The numbers of active and recovered cases are 2831 and 5636 respectively.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/IIzRwQccgu
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 29, 2020
छत्तीसगढ़ में बुधवार को 229 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,515 हो गई, एक्टिव केसों की संख्या 2831 है. बुधवार को प्रदेश में 2 और लोगों की मौत हुई है.
12:19 July 29
PCC चीफ मोहन मरकाम ने कराया कोरोना टेस्ट, भाई-भाभी, भतीजे, PSC निकले हैं पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. कोरोना ने अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के घर पर भी हमला कर दिया है. जानकारी मिली है कि मोहन मरकाम के भाई, भाभी, भतीजे, PSO और कैंटीन वाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके साथ ही पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी कोरोना टेस्ट कराया है, जिसकी रिपोर्ट नहीं आई है. इस खबर के बाद कांग्रेस नेताओं में हलचल मच गई है.
09:16 July 29
रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की सूची जारी
प्रदेश के सभी 28 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए रेड, ऑरेंज और कंटेंनमेंट जोन की सूची तैयार की है. प्रदेश में 126 रेड जोन और 27 ऑरेंज जोन बनाया गया है. फिलहाल ग्रीन जोन में कोई ब्लॉक नहीं है.
07:57 July 29
बुधवार से 2 दिन तक खुलेंगी दुकानें
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं आज त्योहारों को देखते हुए किराना दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. इसके तहत बुधवार और गुरुवार को चार घंटे के लिए किराना दुकानों को खोला जाएगा.
सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक दुकानों को खोले जाने की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
06:06 July 29
COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना से 2 और मौत, कुल 2,831 एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार देर रात तक कोरोना संक्रमण के कुल 306 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 8 हजार 286 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो इस समय तक पूरे प्रदेश में कुल 2 हजार 801 मरीजों का इलाज जारी है.
रायपुर में अब तक कोरोना के 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी रायपुर में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार को 158 मरीजों की पहचान हुई है. राजधानी में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,381 हो गई है.