रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून का दूर दूर तक कोई अता पता नहीं है. आलम यह है कि छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है. लोग हीटवेव से परेशान हैं. मौसम विभाग ने भीषण लू चलने को लेकर 24 से 48 घंटे का ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में मानसून लेट: छत्तीसगढ़ में हर साल 10-20 जून तक ज्यादातर हिस्से में मानसून की दस्तक हो जाती है. लेकिन इस साल हालात जुदा हैं. फिलहाल मानसून ने तेलंगाना में दस्तक दी है. इसके छत्तीसगढ़ पहुंचने में अभी और वक्त लगेगा.
छत्तीसगढ़ में मानसून लेट होने से भीषण गर्मी: छत्तीसगढ़ में मानसून लेट होने की वजह से किसानों के साथ ही आम लोगों की भी परेशानी बढ़ गई है. फिलहाल भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने लू का ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किया है.
लू का अलर्ट: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए रायपुर के साथ ही बलौदा बाजार, जांजगीर और रायगढ़ जिले के एक-दो स्थानों पर लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं कोरिया, सरगुजा, जशपुर, कोरबा और महासमुंद जिले के एक दो स्थानों के लिए यलो अलर्ट है.
मानसून लेट होने से अन्नदाता भी परेशान: छत्तीसगढ़ के किसान मानसून लेट होने से परेशान हैं. अमूमन जून माह में ही किसान धान की खेती शुरू कर देते हैं, लेकिन इस साल अब तक मानसून की दस्तक नहीं होने से किसानों की टेंशन बढ़ गई है. दरअसल खेती के लिए किसान बारिश के भरोसे हैं. कई गांवों में डैम और नहर की सुविधा तक नहीं है.