ETV Bharat / state

National convention of Congress 2023: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर, जायजा लेने रायपुर पहुंचे केसी वेणुगोपाल - भारत जोड़ो यात्रा

KC Venugopal reached Raipur पहली बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर है. इसी क्रम में अधिवेशन की तैयारियाों का जायजा लेने कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल, प्रभारी महासचिव के सी वेणुगोपाल और महासचिव तारिक अनवर रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर इनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या के कांग्रेस के कार्यकर्ता भी एयरपोर्ट पहुंचे. ढोल नगाड़े के साथ इन नेताओं का स्वागत किया गया. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पहले से ही रायपुर में हैं.

KC Venugopal reached Raipur
रायपुर पहुंचे केसी वेणुगोपाल
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 2:13 PM IST

राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का लिया जायजा

रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों के बीच रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा "आगामी 24, 25 और 26 फरवरी को कांग्रेस का महाधिवेशन होना है. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं. महाधिवेशन के कार्यक्रम स्थल पर बैठक की जाएगी. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाना है." वहीं भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि "भारत जोड़ो यात्रा की सफलता देख भाजपा परेशान है. भाजपा हमारे यात्रा के दिनभर पीछे पड़े रहती थी. राहुल गांधी ने बड़ा संदेश पहुंचाया है."

रायपुर पहुंचे केसी वेणुगोपाल

आयोजन स्थल का लिया जायजा: एयरपोर्ट से सभी कांग्रेसी नेता नया रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचे. वहां महाधिवेशन की तैयारियों से जुड़े पदाधिकारियों और अफसरों ने एक ब्रीफिंग दी. उसके बाद सभी नेता मेला स्थल पहुंचे, जहां कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन होना है. वहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके अधिकारियों ने आयोजन स्थल के पूरे नक्शे के साथ पूरे योजना की बारीक जानकारी केसी वेनुगोपाल को दी.


सोनिया, राहुल समेत कांग्रेस के दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा: कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने जा रहा है. जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित देशभर से कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. इस अधिवेशन को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस व्यापक स्तर पर तैयारी में जुट गई है. वहीं इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का भी छत्तीसगढ़ आना लगातार जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल, प्रभारी महासचिव के सी वेणुगोपाल और महासचिव तारिक अनवर रायपुर पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें: Politics on Ramcharitmanas : सीएम बघेल का बयान, बीजेपी राम के नाम पर कर रही वोटों की राजनीति, रामचरितमानस के मूल तत्व को समझना जरूरी

9 राज्यों के विधानसभा और लोकसभा चुनाव की बनेगी रणनीति: कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक नवा रायपुर के मेला स्थल में होगा. इस तीन दिवसीय महाधिवेशन के दौरान कांग्रेस के तमाम दिग्गज देश के मौजूदा राजनीतिक और आर्थिक हालातों की समीक्षा करेंगे. साथ ही इसी साल होने वाले छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत छह अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीतियों पर भी चर्चा होगी. अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 भी होना है, जिसमें मात्र सालभर का समय रह गया है. आम चुनाव 2024 से पहले नये विचारों पर कांग्रेस चर्चा करेगी.

नवा रायपुर के मेला स्थल में होगा आयोजन: कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए नवा रायपुर के मेला स्थल को चुना गया है. इस मैदान में पहले कई दफा राज्योत्सव का आयोजन होता रहा है. यहां कांग्रेस पार्टी अपने अधिवेशन की तैयारियों में जुट गया है. पूरे आयोजन स्थल की तैयारियों का जायजा स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो बार ले चुके हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कुमार शैलजा भी यहां तैयारियों का जायजा ले चुकी हैं.

राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का लिया जायजा

रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों के बीच रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा "आगामी 24, 25 और 26 फरवरी को कांग्रेस का महाधिवेशन होना है. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं. महाधिवेशन के कार्यक्रम स्थल पर बैठक की जाएगी. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाना है." वहीं भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि "भारत जोड़ो यात्रा की सफलता देख भाजपा परेशान है. भाजपा हमारे यात्रा के दिनभर पीछे पड़े रहती थी. राहुल गांधी ने बड़ा संदेश पहुंचाया है."

रायपुर पहुंचे केसी वेणुगोपाल

आयोजन स्थल का लिया जायजा: एयरपोर्ट से सभी कांग्रेसी नेता नया रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचे. वहां महाधिवेशन की तैयारियों से जुड़े पदाधिकारियों और अफसरों ने एक ब्रीफिंग दी. उसके बाद सभी नेता मेला स्थल पहुंचे, जहां कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन होना है. वहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके अधिकारियों ने आयोजन स्थल के पूरे नक्शे के साथ पूरे योजना की बारीक जानकारी केसी वेनुगोपाल को दी.


सोनिया, राहुल समेत कांग्रेस के दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा: कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने जा रहा है. जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित देशभर से कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. इस अधिवेशन को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस व्यापक स्तर पर तैयारी में जुट गई है. वहीं इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का भी छत्तीसगढ़ आना लगातार जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल, प्रभारी महासचिव के सी वेणुगोपाल और महासचिव तारिक अनवर रायपुर पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें: Politics on Ramcharitmanas : सीएम बघेल का बयान, बीजेपी राम के नाम पर कर रही वोटों की राजनीति, रामचरितमानस के मूल तत्व को समझना जरूरी

9 राज्यों के विधानसभा और लोकसभा चुनाव की बनेगी रणनीति: कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक नवा रायपुर के मेला स्थल में होगा. इस तीन दिवसीय महाधिवेशन के दौरान कांग्रेस के तमाम दिग्गज देश के मौजूदा राजनीतिक और आर्थिक हालातों की समीक्षा करेंगे. साथ ही इसी साल होने वाले छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत छह अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीतियों पर भी चर्चा होगी. अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 भी होना है, जिसमें मात्र सालभर का समय रह गया है. आम चुनाव 2024 से पहले नये विचारों पर कांग्रेस चर्चा करेगी.

नवा रायपुर के मेला स्थल में होगा आयोजन: कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए नवा रायपुर के मेला स्थल को चुना गया है. इस मैदान में पहले कई दफा राज्योत्सव का आयोजन होता रहा है. यहां कांग्रेस पार्टी अपने अधिवेशन की तैयारियों में जुट गया है. पूरे आयोजन स्थल की तैयारियों का जायजा स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो बार ले चुके हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कुमार शैलजा भी यहां तैयारियों का जायजा ले चुकी हैं.

Last Updated : Feb 5, 2023, 2:13 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.