रायपुर: नई छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए सत्र का आगाज हो चुका है. पहले दिन सभी 90 विधायकों को प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने शपथ दिलाई. सीएम विष्णुदेव साय सहित कई विधायकों ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ली. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ. सर्व सम्मति से रमन सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया. उसके बाद सभी सदस्यों की तरफ से रमन सिंह को बधाई दी गई. इस क्रम में कोंटा से कांग्रेस के विधायक कवासी लखमा ने भी नए विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह को बधाई दी.
कवासी लखमा ने इस अंदाज में रमन को दी शुभकामना: कवासी लखमा ने अपने अलग अंदाज में रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने की बधाई दी. कवासी लखमा ने कहा कि" आज डॉक्टर साहब अध्यक्ष बने हैं. मैं सदन की तरफ से और बस्तर की जनता की तरफ से उन्हें बधाई दी. हमने रमन सिंह को चिल्लाते हुए देखा है कि लेकिन उन्हें गुस्सा होते हुए नहीं देखा. हम लोग चाहते थे कि आप इधर बैठे लेकिन आपको उधर बैठा दिया गया. माननीय अध्यक्ष महोदय आपने सांसद और सीएम के रूप में जो काम किया है उसे हम लोग नहीं भूल सकते हैं. आप सत्ता पक्ष की तरफ नहीं विपक्ष की तरफ ज्यादा देखेंगे ऐसा हम सोचते हैं. हम लोग सोच रहे थे कि आप जरूर सीएम बनेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ आप अध्यक्ष बने आपको हम बधाई देते हैं"
कवासी लखमा ने आदिवासी सीएम बनने पर भी जताई खुशी: कवासी लखमा ने रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में आदिवासी को सीएम बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है. कवासी लखमा ने कहा कि हम उम्मीद जताते हैं कि आदिवासी सीएम बनने से प्रदेश का विकास होगा. आदिवासियों और बस्तर की जनता का विकास होगा. इस दौरान उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय को सबसे सज्जन आदमी बताया. इसके साथ ही अपनी खुशी जाहिर की.