कवर्धा: जिले के पंडरिया बजाग मार्ग के पोलमी के पास 50 फीट गहरी खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हुई. जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में 4 लोग घायल है. मृतकों में 3 महिलाएं और 1 पुरुष है. प्रयागराज से लौटने के दौरान देर रात हादसा हुआ. Kawardha car fall into ditch
प्रयागराज से अस्थिविसर्जन कर वापस लौट रहे थे : सभी रायपुर के निवासी है. अस्थि विसर्जन करने प्रयागराज गए थे. वहां से रायपुर लौटने के दौरान रात लगभग 1 बजे ये हादसा हुआ. कुकदूर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. Road accident while returning from Prayagraj
Bilaspur News बाइक में आ रहे भाई बहन को ट्रेलर ने मारी टक्कर, बहन की मौत, भाई गंभीर
कवर्धा में बड़ा सड़क हादसा: पुलिस ने बताया " रात 1 बजे पंडरिया बजाग मार्ग के पोलमी के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर 50 फिट गहरी खाई में गिर गई. सुनसान और अंधेरा होने के कारण दुर्घटना का पता नहीं चला. जैसे तैसे घायलों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर कुकदूर सामुदायिक केंद्र मे भर्ती कराया. जहां से 4 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. तीन महिलाएं और एक पुरुष की मौत हुई है. मृतकों के नाम फागू राम यादव, सती बाई, कौशिल्या बाई है.