ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राजधानी का कबीर नगर इलाका सील - छत्तीसगढ़ में कोविड19 अस्पताल

रायपुर के कबीरनगर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरा इलाका सील कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से इलाके में दहशत का महौल है.

kabirnagar-area-of-raipur-is-sealed
कबीरनगर इलाका सील
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 2:53 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस पूरे देश में तेजी से फैल रहा है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. अनलॉक-1 के बाद प्रशासन ने कई सेवाओं में छुट दी है. जिसके बाद से ही लोग अब पहले की तरह ही घर से बाहर निकलने लगे हैं. राजधानी में कोरोना के कुल 26 मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जिसमें से 17 मरीज एक्टिव हैं. गुरुवार को कबीरनगर में एक कोरोना संक्रमित पाया गया. संक्रमित के मिलने के बाद से ही इलाके में दहशत का महौल है. पुलिस प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए इलाके को सील कर दिया है.

COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में सामने आए 93 मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. रायपुर के कबीरनगर इलाके को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लोगों के घर जाकर उनकी जांच कर रहे हैं. रायपुर में अभी 17 एक्टिव केस हैं. पूरे प्रदेश में आंकड़ा 700 से पार हो चुका है. फिलहाल कुल एक्टिव केस 565 हैं. अनलॉक-1 की वजह से प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दे रहा है.

तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग

बस्तर संभाग के कुछ जिलों के अलावा लगभग हर जिले से कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन अब अस्पतालों की कमी की चिंता सताने लगी है. लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ ही मरीजों के इलाज के लिए कोविड-19 अस्पतालों की कमी हो रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हर जिले में अस्पताल की व्यवस्था की बात कही है. उन्होंने कोरोना पीड़ित मरीजों के जिले में ही उपचार की व्यवस्था करने में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी के बारे में बताया है.

रायपुर: कोरोना वायरस पूरे देश में तेजी से फैल रहा है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. अनलॉक-1 के बाद प्रशासन ने कई सेवाओं में छुट दी है. जिसके बाद से ही लोग अब पहले की तरह ही घर से बाहर निकलने लगे हैं. राजधानी में कोरोना के कुल 26 मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जिसमें से 17 मरीज एक्टिव हैं. गुरुवार को कबीरनगर में एक कोरोना संक्रमित पाया गया. संक्रमित के मिलने के बाद से ही इलाके में दहशत का महौल है. पुलिस प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए इलाके को सील कर दिया है.

COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में सामने आए 93 मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. रायपुर के कबीरनगर इलाके को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लोगों के घर जाकर उनकी जांच कर रहे हैं. रायपुर में अभी 17 एक्टिव केस हैं. पूरे प्रदेश में आंकड़ा 700 से पार हो चुका है. फिलहाल कुल एक्टिव केस 565 हैं. अनलॉक-1 की वजह से प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दे रहा है.

तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग

बस्तर संभाग के कुछ जिलों के अलावा लगभग हर जिले से कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन अब अस्पतालों की कमी की चिंता सताने लगी है. लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ ही मरीजों के इलाज के लिए कोविड-19 अस्पतालों की कमी हो रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हर जिले में अस्पताल की व्यवस्था की बात कही है. उन्होंने कोरोना पीड़ित मरीजों के जिले में ही उपचार की व्यवस्था करने में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी के बारे में बताया है.

Last Updated : Jun 5, 2020, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.