रायपुर : छत्तीसगढ़ में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. दुर्ग संभाग में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन हो रहा है. जिसमें कई पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी. यदि आपके पास योग्यता है तो आप आसानी से इन पदों पर भर्ती होकर नौकरी पा सकते हैं. ये प्लेसमेंट कैंप संभाग के दुर्ग और बेमेतरा जिले में आयोजित होंगे. आईए आपको बताते हैं कि दोनों ही जिलों में किन जगहों पर पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है.
दुर्ग जिले के लिए वैकेंसी : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग 17 फरवरी 2023 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कर रहा है. नियोजक टंकेश्वरी मेटल पाउडर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड धमधा जिला दुर्ग अपने संस्थान में काम करने के लिए सुपरवाइजर 3 पद, मशीन आपरेटर 6 पद, केमिस्ट 5 पद, लेखापाल और स्टोर्स के लिए 2 पद पर भर्ती लेगा.
म्यूरा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड हथखोज भिलाई वेल्डर के लिए 10, फिटर के लिए 5, ग्राइंडर मैन के लिए 5, गैस कटर के लिए 5 पदों पर इंटरव्यू लेगा. दोनों संस्थानों के यदि पदों को मिलाया जाए तो कुल 41 पद खाली हैं. आवेदक 17 फरवरी 2023 को सुबह 10:30 बजे अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड समेत सभी दस्तावेज लेकर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मैत्रीबाग जू में फ्लॉवर शो, लोगों ने खूब किया मनोरंजन
बेमेतरा में भी निकली वैकेंसी : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा, नवागढ़, देवरबीजा, थानखम्हरिया, साजा, सिंघौरी, बेरला में खाली पदों के लिए संविदा भर्ती निकाली गई है. इन जगहों पर संचालित स्कूलों के लिए वॉक इन इंटरव्यू 22 फरवरी 2023 और 23 फरवरी 2023 को होगा. वॉक इन इन्टरव्यू के लिए तय तारीखों पर पहुंचे. विषयवार सभी मूल प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन भरकर अभ्यर्थियों को सुबह 8.00 बजे से 11.00 बजे तक कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा के सभा कक्ष में पंजीयन कराना अनिवार्य है. 22 फरवरी 2023 को विषय व्याख्याता अंग्रेजी, शिक्षक अंग्रेजी, सहायक शिक्षक विज्ञान और कला विज्ञान का इंटरव्यू लिया जाएगा.